Saturday, November 23

भारत की पहली अमृत भारत ट्रेन 1जनवरी से द्वि सप्ताहिक रूप से परिचालन में,जानिए क्या क्या है इस आधुनिक ट्रेन में सुविधा!,

रक्सौल।(vor desk)।भारत की पहली अमृत भारत ट्रेन के पीएम मोदी के द्वारा 30दिसंबर को उद्घाटन किए जाने के बाद यह द्वि साप्ताहिक ट्रेन 1 जनवरी से परिचालित होने लगी है।दरभंगा से खुलने से के बाद सोमवार को यह ट्रेन रक्सौल में6.20 बजे पहुंची और6.3
3 बजे शाम आगे के लिए रवाना हुई।पहले दिन यह ट्रेन 3मिनट लेट चली।यह ट्रेन फिलहाल दो दिन यानी सोमवार और गुरुवार को चलेगी।

क्या है सुविधा

15557/15558 दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनल-दरभंगा अमृत भारत द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस में एसी कोच नही है।पुश-पुल तकनीक से चलने वाली इस ट्रेन में आगे और पीछे दोनों ओर रेल इंजन लगाए गए हैं। वंदे भारत के बाद यह देश की दूसरी सेमी हाई-स्पीड ट्रेन है। विभिन्न सुविधाओं से लैस इस ट्रेन में केवल स्लीपर और जनरल कोच लगाए गए हैं।इस ट्रेन में सीसीटीवी कैमरा, मोबाइल चार्जिंग की सुविधा, बेहतरीन लाइटिंग,इस ट्रेन में फोल्डेबल स्नैक टेबल, फोल्डेबल बॉटल होल्डर, फोल्डेबल मिरर, और मॉर्डन टॉयलेट्स जैसी कई सुविधाएं मौजूद हैं। इस ट्रेन में भी वंदे भारत ट्रेन की तरह पुश-पुल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।यह बिना झटके वाली ट्रेन है।यह ट्रेन130किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी।

इन स्टेशनों पर रुकेगी अमृत भारत ट्रेन
नियमित रूप से चलने वाली 15557 दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनल अमृत भारत द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 1 जनवरी से प्रत्येक सोमवार और बृहस्पतिवार को दरभंगा से 15 बजे चल कर कमतौल से 15.23 बजे, जनकपुर रोड से 15.47 बजे, सीतामढ़ी से 16.30 बजे, बैरगनिया से 16.59 बजे, रक्सौल से 18.30 बजे, नरकटियागंज से 19.30 बजे, बगहा से 20.33 बजे, कप्तानगंज से 22.02 बजे, गोरखपुर से 23.25 बजे, दूसरे दिन बस्ती से 00.34 बजे, मनकापुर से 1.32 बजे, अयोध्या धाम से 2.35 बजे, लखनऊ से 5.10 बजे, कानपुर सेंट्रल से 7.05 बजे, इटावा से 8.27 बजे, टूण्डला से 9.37 बजे और अलीगढ़ से 10.37 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनल 12.35 बजे पहुंचेगी।

अमृत भारत में लगें हैं 12 स्लीपर कोच
15558 आनन्द विहार टर्मिनस-दरभंगा अमृत भारत द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 2 जनवरी से प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को आनन्द विहार टर्मिनल से 15.10 बजे चल कर अलीगढ़ से 16.42 बजे, टूण्डला से 17.35 बजे, इटावा से 18.30 बजे, कानपुर सेंट्रल से 20.15 बजे, लखनऊ से 22.15 बजे, दूसरे दिन अयोध्या धाम से 1.15 बजे, मनकापुर से 1.52 बजे, बस्ती से 2.59 बजे, गोरखपुर से 4.35 बजे, कप्तानगंज से 5.20 बजे, बगहा से 6.35 बजे, नरकटियागंज से 7.20 बजे, रक्सौल से 8.10 बजे, बैरगनिया से 9.08 बजे, सीतामढ़ी से 9.50 बजे, जनकपुर रोड से 10.15 बजे तथा कमतौल से 10.35 बजे छूटकर दरभंगा 11.50 बजे पहुंचेगी। इस पुश-पुल ट्रेन में LSLRD के 2, स्लीपर के 12, जनरल के 8 कोचों सहित कुल 22 कोच और 2 लोको-मोटिव लगाये गए हैं।

उद्घाटन स्पेशल ट्रेन का हुआ था स्वागत

पीएम के हरी झंडी दिखाने के बाद अयोध्या धाम से अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल ट्रेन रक्सौल के रास्ते अयोध्या को गई थी। रक्सौल पहुंचने पर इसका स्वागत हुआ था।यात्रियों को फूल माला पहनाने के साथ दोशाला ओढ़ा कर अभिनंदन किया गया था।

जल्द ही नियमित होगी अमृत भारत ट्रेन:सांसद

सांसद डॉ. जायसवाल ने कहा कि देश की पहली अमृत भारत ट्रेन का परिचालन फिलहाल सप्ताह में दो दिन किया जा रहा है, लेकिन जल्द ही इसका दूसरा रैक उपलब्ध हो जाने के बाद इसका परिचालन नियमित किया जा सकेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि ट्रेन का एसी कोच अभी तैयार हो रहा है, इसके तैयार हो जाने के बाद इस ट्रेन में एसी कोच भी समाहित किए जायेंगे, जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस नयी ट्रेन की परिचालन होने से रक्सौल से दिल्ली की दूरी महज 18 घंटे में पूरी हो जायेगी, जबकि रक्सौल से अयोध्या धाम मात्र 8 घंटे में ट्रेन से लोग पहुंच जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!