रक्सौल।(vor desk)।अयोध्या नगरी से खुले अमृत भारत ट्रेन में यात्री के रूप में प्रधानमंत्री मोदी जी से मिल नेपाली व्यापारी खुश हैं और इसे ऐतिहासिक बता रहे हैं।वीरगंज पहुंचने के बाद व्यापारियों ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि 30दिसंबर को रेलवे द्वारा नई शुरुवात के तहत जिस ट्रेन को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखा कर अयोध्या नगरी से रक्सौल के लिए रवाना किया, उस पर सवार होने और यात्री के रूप में पीएम से प्रत्यक्ष मिलने की खुशी हमारे लिए ऐतिहासिक और आविष्मरणीय बन गया है।
इसके लिए उन्होंने प्रधान मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि साक्षात पीएम मोदी हमारे बोगी में आए और हमसे रु, ब रू हुए।पहले तो हमे विश्वास ही नहीं हो रहा था।इस दौरान हमारे बोगी में सीट पर पहुंच कर वे बात चीत भी कीये।उन्होंने पूछा कि क्या आप नेपाल से हैं? हमने बताया कि हम वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ से हैं से हैं।इस उन्होंने पूछा कि जिस ट्रेन को हमने शुरु किया है उसका क्या फायदा होगा!हमने कहा कि इससे धार्मिक के साथ इलाज के लिए जाने में फायदा होगा। हम लोग मां जानकी के देश के हैं।इस ट्रेन ट्रेन से उतर कर अयोध्या नगरी राम लल्ला का दर्शन आसान हो गया है।आने वाले समय में यह ट्रेन दोनो देशों के बीच न केवल धार्मिक रिश्ता को प्रगाढ़ करेगा।कम समय में राजधानी दिल्ली जाने आने की सुविधा मिलेगी।इस पर पीएम ने कहा कि हम यही चाहते हैं।वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल ने कहा कि हमने पीएम मोदी जी से अनुरोध किया कि इस ट्रेन को साप्ताहिक दो दिन के बजाय रोज रोज किया जाए।इसमें एसी बोगी लगाई जाए।उन्होंने बताया कि इस ऐतिहासिक पल पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ,भारत के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आदि भी रहे।प्रथम यात्रा समूह में नेपाल उद्योग वाणिज्य महा संघ के केंद्र सदस्य सुबोध गुप्ता,वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के उपाध्यक्ष माधव राज पाल,पूर्व अध्यक्ष गोपाल केडिया,,सचिव प्रेम चंद्र गोयल,मानव राज पाल ,इंडो नेपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राज कुमार गुप्ता आदि ने एक स्वर से पीएम मोदी को धन्यवाद किया है।बता दे कि रक्सौल ट्रेन पहुंचने पर सांसद डा संजय जायसवाल और विधायक प्रमोद सिन्हा के नेतृत्व में नेपाली व्यापारियों का फूल और राम नाम अंकित दोषाला ओढ़ा कर स्वागत किया गया।