रक्सौल (vor desk)।लायंस क्लब ऑफ रक्सौल ने अध्यक्ष लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया के नेतृत्व मे क्लब के इन्टरनेशनल डायरेक्टर लायन बालकृष्ण बुर्लाकोटी को रक्सौल वीरगंज मैत्री पुल के पास फूल-माला पहनाकर व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत व अभिनंदन किया गया। साथ ही माहेर ममता निवास के कॉर्डिनेटर बीरेन्द्र कुमार ने भी बुके देकर स्वागत किया। अंतरराष्ट्रीय निदेशक का मैत्री पुल कस्टम कार्यालय से गाजे -बाजे के साथ सुर्य मन्दिर तक एक भव्य रोड शो का आयोजन हुआ। वही इन्टरनेशनल डायरेक्टर लायन बालकृष्ण बुर्लाकोटी ने समस्त रक्सौल नगरवासियों का अभिवादन स्वीकार करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। अंतरराष्ट्रीय निदेशक बुर्लाकोटी ने सुर्य मन्दिर एवं लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के स्थाई प्रोजेक्ट प्याऊ का भी अवलोकन किया और उपरोक्त सराहनीय कार्यो के लिए रक्सौल लायंस क्लब धन्यवाद देते हुए कहा कि आने वाले समय मे समाजोपयोगी क्रियाकलापों के स्थाई प्रोजेक्ट हेतू लायंस इंटरनेशनल द्वारा योगदान देने का हरसंभव प्रयास रहेगा। रोड-शो के पश्चात् अंतरराष्ट्रीय निदेशक द्वारा सुप्रसिद्ध स्कूल एस ए भी मे लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 322ई के पूर्व गवर्नर लायन मधुसूदन कुमार एवं लायन डॉ.अमिताभ चौधरी के सौजन्य से स्थापित वाटर प्यूरीफायर मशीन का शुभ उद्घाटन किया और स्वयं शुद्ध जल का सेवन करते हुए कहा कि इससे हजारों अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को सदैव शुद्ध जल प्राप्त होगा। वहीं निदेशक ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का अलख जगाया। संक्षिप्त संबोधन के साथ लायंस सदस्यों को निदेशक ने लायंस डायरेक्टर पीन लगाकर उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम की समाप्ति के साथ अंतरराष्ट्रीय निदेशक ने लायंस क्लब ऑफ बेतिया के 60 वर्ष पूरे होने पर आयोजित डायमंड जुबली समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे सम्मिलित होने के लिए सदस्यों के साथ बेतिया के लिए प्रस्थान किये। बेतिया लायंस क्लब द्वारा आयोजित डायमंड जुबली समारोह मे लायंस क्लब ऑफ रक्सौल का सम्मान करते हुए प्रशंसनीय व सकरात्मक समाजोपयोगी क्रियाकलापों के लिए रक्सौल लायंस क्लब अध्यक्ष लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया को इंटरनेशनल लेपल पीन एवं अंतराष्ट्रीय सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। साथ मे पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन वी.के.लूथरा, जिलापाल लायन बिनोद अग्रवाल, प्रथम उप जिलापाल लायन गणवंत मल्लिक, द्वितीय उप जिलापाल लायन प्रदीप खेतान, बेतिया लायंस क्लब की अध्यक्ष लायन डॉ.अलोका चंदन तथा बेतिया लोकसभा के लोकप्रिय सांसद संजय जयसवाल के साथ गणमान्य पूर्व जिलापाल एवं दर्जनों क्लबों के सैकड़ों सदस्यों की गरिमामई उपस्थिति रही। जिसकी जानकारी मिडिया प्रभारी बिमल सर्राफ ने दी।
मौके पर सचिव लायन पवन किशोर कुशवाहा,कोषाध्यक्ष लायन मोहम्मद निज़ामुद्दीन,उपाध्यक्ष लायन गणेश धानोठिया,एलसीआइएफ कॉर्डिनेटर सह मीडिया प्रभारी लायन बिमल सर्राफ,लायन नारायण रुंगटा,राजीव रंजन,पंकज वर्णवाल,सुमित भरतिया,रमेश कुमार,आमोद कुमार, हरीश खत्री,साईमन रेक्स, सुशील कुमार सिंह,हेमंत अग्रवाल,अमित कुमार,नूतन चौरसिया,गीता कुशवाहा,सुशीला धानोठिया,सीमा वर्णवाल,प्रियंका सोनी,रेणु रुंगटा, सरिता खत्री आदि उपस्थित थे।