Sunday, November 24

रामगढ़वा के योगवलिया गांव में हुई आगलगी की घटना में 15 मवेशी जल कर मरे,लाखों की क्षति!

रामगढ़वा।(vor desk)। प्रखंड के योगवलिया गांव के वार्ड संख्या 9में हुई आगलगी की घटना में 15 मवेशी जल कर मर गए। मिली जानकारी के मुताबिक,आग एक घर में लगी।अचानक हुई आगलगी देखते-देखतेपूरे घर को अपने आगोश में ले लिया। घटना में एक भैंस, एक गाय के साथ कई बकरियां जल कर मर गई। स्थानीय ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का हर संभव प्रयास किया लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग पर काबू नही पाया गया। जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर रामगढ़वा अंचलाधिकारी मणि भूषण कुमार ने अग्निशमन को बुलाया जिसके बाद आग पर नियंत्रण पाया गया। बता दे की आग पर नियंत्रण नहीं किया गया होता तो इसके आगोश में पूरे गांव के आने की संभावना बनी हुई थी। राजेश्वर शाह का घर ब्रह्म स्थान के समीप है। आग धीरे-धीरे घर में सुलग कर विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें से अपना तफरी का माहौल बना हुआ था। रामगढ़वा पुलिस की गस्ती गाड़ी भी वहां पहुंच गई थी। आग की लपटे इतनी तेज थी कि दूर-दूर तक दिखाई दे रही थी। अंचलाधिकारी मणि भूषण कुमार ने बताया कि आग लगने की घटना घटित हुई है और राजस्व कर्मचारी को भेज कर क्षति का आकलन कराया जा रहा है। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता रवि गुप्ता, नीरज यादव इत्यादि ने बताया कि राजेश्वर शाह अत्यंत गरीब व्यक्ति है और मवेशी पालकर ही अपना गुजारा करते हैं इस घटना के बाद उनका सब कुछ समाप्त हो गया है। सरकारी मदद नहीं मिलती है तो उनको कोई सहारा नहीं मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!