Sunday, November 24

बारा जिला में बस और ट्रक ,बाइक की आपसी भिड़ंत में पांच की मौत,8भारतीय समेत 28घायल

रक्सौल।(vor desk)।बारा जिला में बुधवार को हुई अलग अलग सड़क दुर्घटना में 5लोगों की मौत हो गई।जबकि,28लोग घायल हुए।इसमें 8भारतीय नागरिक शामिल हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक,वीरगंज -काठमांडू त्रिभुवन राज पथ अंतर्गत पथलैया हेतौडा सड़क खंड अंतर्गत बारा जिला स्थित अमलेखगंज में पुल संख्या 3 पर अहले सुबह हुई यात्री बस और ट्रक के टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई।जबकि,27यात्री घायल हो गए।इसमें8 घायल यात्री भारत के अरुणाचल प्रदेश के हैं।बस संख्या बा 3001ख 2587काकड़ भिटा से काठमांडू जा रही थी।जबकि, ट्रक संख्या ना 7ख 7300 हेतौडा से पथलैया जा रही थी।घने कोहरे के बीच द्रुत गति से जा रहे दोनो वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई।इस सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान नेपाल के तनहुं निवासी ट्रक चालक पूर्ण गुरुंग28, हेतौडा निवासी बस चालक हरी शमशेर सुयाल थापा समेत एक अन्य पुरुष (35वर्ष)के रूप में हुई है।तीसरे मृतक की शिनाख्त नही हो सकी है।घायलों को मकवानपुर के हेतौडा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जिसमे 7यात्रियों की स्थिति गंभीर है।जिन्हे भरतपुर मेडिकल हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है।अन्य 20की स्थिति सामान्य है। इसकी जानकारी देते हुए बारा जिला के एसपी सुरेश काफले ने बताया कि बस और ट्रक आपसी भिडंत बुरी तरह क्षति ग्रस्त हुए हैं।बुरी तरह घायल दोनो चालक की इलाज के दौरान हेतौड़ा अस्पताल मौत हो गई है।
एसपी ने बताया कि दुर्घटना में अरुणाचल प्रदेश के छिरिंग पालेदेन(19), सिडीमाया (52) , एमसे(52),श्री धौगा(42),पासांग कांडू (47),कालेगुंग निवासी नाम ग्याल डोरजे (29), उनकी पत्नी छोमी लोपचा (25),पुत्री माया लपचा (2) घायल हैं।जिनका इलाज बारा जिला के अम लेखगंज स्थित हॉस्पिटल में जारी है। उन्होंने बताया कि गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए भरतपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।घायलों में नेपाल के झापा निवासी बस सह चालक नागेंद्र उप्रेती, सुनसरी निवासी खिलराज दुलाल ,सुरेंद्र गौतम और उनकी पत्नी समझना गजुरेल ,पुत्री सोराया गौतम(12), पुत्र सोडनेम गौतम(6)आदि की स्थिति गंभीर है।उनका इलाज भरतपुर मेडिकल कॉलेज और हेतौडा अस्पताल में जारी है।

बाइक दुर्घटना में दो की मौत

रक्सौल।बारा जिला के निजगढ़ के सिंगौल गेट स्थित पूर्व पश्चिम राज मार्ग में निजगढ उदय पुर खंड में दो नेपाली नंबर की बाइक की भिड़ंत में दो लोगो की मौत हो गई है।जबकि,एक घायल हैं।मृतक की पहचान उदयपुर जिला के कटारी निवासी चंद्र दीप लामा (34)और रौतहट के चंद्र निगाहपुर निवासी बुद्ध बहादुर बल (31)के रूप में हुई है।वहीं,चंद्र निगहपुर निवासी बाबूराम सोनार की स्थिति गंभीर है जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है। दोनो बाइक विपरीत दिशा से आ कर आपस में भिड़ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!