Sunday, November 24

इंडिया नेपाल इकोनोमिक सम्मिट 2023’का हुआ आयोजन,वक्ताओं ने कहा-‘ भारत नेपाल सहकार्य में नए दृष्टिकोण की जरूरत!’

रक्सौल।(vor desk) ।नेपाल स्थित भारतीय दूतावास के सहयोग से पिएचडी चेंबर ऑफ कामर्स(भारत ) एवं
वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को ‘इंडिया नेपाल इकोनोमिक सम्मिट 2023’ आयोजित हुआ।
द्विपक्षीय व्यापार प्रवद्धन के उद्देश्य से साम्मिट के दूसरे संस्करण का आयोजन वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के सभागार में हुआ।इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथी नेपाल के भारतीय महा वाणिज्य दूत श्री देवी सिंह मीना ने अपने संबोधन में कहा कि भारत सरकार नेपाल के आर्थिक उत्थान और समृद्धि के लिए हर सहयोग को संकल्पित है।क्रॉस बॉर्डर ट्रेड को बढ़ावा देने के साथ ही बॉर्डर क्षेत्र में इंस्ट्राफ्रकचर डेवलपमेंट और नेपाली ट्रेड्स को हरेक फैसिलिटी मुहैया कराना प्राथमिकता है।इसी कड़ी में द्विपक्षीय व्यापार,सीमा व्यवस्थापन और सुरक्षा के मद्देनजर रक्सौल वीरगंज,विराटनगर जोगबनी,भैरवा सुनौली,नेपाल गंज रुपैडिया में इंट्री ग्रेटेड चेक पोस्ट बनाया गया है।नेपाल के तराई रीजन में भी रोड डेवलपमेंट किया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि दोनो देशों के बीच आपसी संबंध जन स्तर का है,जो ऐतिहासिक और प्राचीन है।दोनो देशों के बीच खुली सीमा वरदान और अवसर दोनो हैं।दोनो देशों के बीच2021में रेल सर्विस एग्रीमेंट होने के बाद रक्सौल काठमांडू रेल खंड समेत अन्य प्रोजेक्ट पर कार्य लगातार चल रहा है।जयनगर बिजुलपुरा रेल खंड के वर्दीवास तक विस्तार का कार्य चल रहा है। भारत के रुपे कार्ड के नेपाल में चलन में आने से सुविधा हुई है।उन्होंने कहा कि हाइड्रोप्रोजेक्ट समेत कई क्षेत्रों में आपसी सहयोग के प्रोजेक्ट पर नेपाल में काम चल रहा है।दोनो देशों के बीच सौ प्रतिशत पेट्रोलियम व्यापार होता है।मोतिहारी से अमलेखगंज पेट्रोलियम पाइप लाइन का संचालन साउथ एशिया में उदाहरणीय है। टूरिज्म के क्षेत्र में भारत नेपाल के बीच रामायण ,बुद्ध समेत विभिन्न सर्किट को विकसित करने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्य चल रहे हैं।

इस दौरान विशिष्ट अतिथि भारत में नेपाल के पूर्व राजदूत लोक राज बराल ने कहा कि भारत के सहयोग से नेपाल पर्यटन के साथ साथ अपने प्रचुर जल भंडार के बूते धनी देश बन सकता है।हाल ही में नेपाली पीएम प्रचंड के दिल्ली दौरे में भारत द्वारा 10हजार मेगावाट विद्युत खरीद का समझौता हुआ है।ऐसे प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारना होगा।भूटान से सीख लेनी होगी।दुर्भाग्य यह रहा है कि भारतीय पीएम पी वी नरसिंह राव के समय के समझौते आज भी पाइप लाइन में हैं।राजनीतिज्ञ स्तर पर जो समझौते हुए हैं,ब्यूरोक्रेशी ने उसे सफल नहीं बनाया।उन्होंने जोर दे कर कहा कि मजबूत लीडरशिप के बिना आर्थिक समृद्धि की कामना नही की जा सकती।उन्होंने कहा कि भारतीय पर्यटक नेपाल की आर्थिक मजबूती देने वाले पर्यटन का मुख्य आधार हैं।इस दिशा में अवरोधों को दूर करने के साथ भारतीय पर्यटको का स्वागत सम्मान वाली नीति अपनाने की जरूरत है।

सीमा जागरण मंच के बिहार प्रांत के संयोजक महेश अग्रवाल ने कहा कि समय रहते संभल जाने की जरूरत है।क्योंकि,नेपाल जिस रफ्तार से आर्थिक मोर्चे पर असफल होता दिख रहा है,उसका असर भारत पर भी पड़ेगा।दोनो ओर के सीमा क्षेत्र के लोग आने वाले दिनों में कठिनाई में होंगे।

नेपाल उद्योग वाणिज्य संघ के मधेश प्रदेश के अध्यक्ष अशोक
टेमानी ने कहा कि भारत नेपाल रिश्ते का आयाम सीमा क्षेत्र में है,परंतु, काठमांडू दिल्ली नीति बनाई जाती है और वह सापेक्ष नही हो पाती।

नेपाल भारत सहयोग मंच के केंद्रीय अध्यक्ष अशोक वैध ने कहा कि सीमा क्षेत्र में काफी संभावनाएं है।दोनो देशों को सीमा से जुड़े आर्थिक हित के मुद्दे पर मिल कर सहाकार्य करना होगा।

नेपाल उद्योग वाणिज्य संघ के केंद्रीय सदस्य डा सुबोध गुप्ता ने कहा कि हमे आर्थिक हित , उद्यम,व्यापार से जुड़े 10वर्षों का रोड मैप बनाना होगा।पिछले10वर्षों के आर्थिक गतिविधि,योजना की समीक्षा करनी होगी।उन्होंने कहा कि भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के बीच जारी अवैध कारोबार पर लगाम लगाना जरूरी है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने किया,जबकि,संचालन और सहजिकरण इंडिया नेपाल सेंटर, पिएचडीसीसी (आई )के सेक्रेट्री अतुल कुमार ठाकुर ने की।
कार्यक्रम को मधेश प्रदेश के योजना एवं नीति आयोग के सदस्य डा सोहन प्रसाद,
एन आई सी सी आई( वीरगंज चेप्टर) के अध्यक्ष अभिषेक चौधरी,भारतीय महा वाणिज्य दूतावास के आर्थिक और व्यापारिक मामलों के वाणिज्य दूत सतीश पट्टा पट्टू ,वरिष्ठ पत्रकार चंद्र किशोर झा, नेपाल राष्ट्र बैंक की डिप्टी डायरेक्टर रचना प्राजुली ,निंबस ग्रुप के जगदीश अग्रवाल,यूनिलीवर नेपाल के फैक्ट्री मैनेजर संजय भट्टाचार्य ,ओरजा वर्ल्ड के फाउंडर सीईओ दीपक रौनीयार,इंटर स्टेट मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट के एस्क्यूटिव डायरेक्टर विकास रौनियार,वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के उपाध्यक्ष हरी गौतम,माधव राज पाल, समेत नीरज अग्रवाल,आशीष गर्ग,राकेश मिश्रा,कुणाल राय ,माधव द्विवेदी आदि समेत आर्थिक विशेषज्ञ,व्यापारी,अधिकारी आदि ने भी संबोधित करते हुए भारत नेपाल के बीच परस्पर सहयोग और ताल मेल पर बल देते हुए नेपाल के आर्थिक प्रगति,समृद्धि के लिए भारत सरकार की मदद को जरूरी बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!