रक्सौल।(vor desk)। लायंस क्लब ऑफ वीरगंज के स्वर्ण जयंती समारोह के मौके पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में वीरगंज के मेयर राजेश मान सिंह ने नारायणी हॉस्पिटल के नजदीक की बाई पास रोड को जोड़ने वाले सड़क का नामकरण लायंस मार्ग करते हुए इसका उद्घाटन किया।
उन्होंने इस मौके पर सामाजिक कार्यों के लिए आगे आने का आह्वान करते हुए कहा कि लायंस क्लब ने 50वर्ष में कम से कम 50उदाहरणीय कार्यों से मिशाल प्रस्तुत किया है।उन्होंने कहा कि लायंस क्लब अगर आगामी दिनों बेहतर योगदान देती है,तो,वीरगंज महानगर पालिका हर कदम पर साथ देगी।इस मौके पर लायंस क्लब के माल्टीपल कोर्डिनेटर डा रमेश कुमार अग्रवाल ही प्रतिबद्धता जताई की आगे भी समाजिक कार्यों में बेहतरीन योगदान देने की कोशिश रहेगी।इस दौरान राधा देवी लायनेस स्कूल के लायंस क्लब और वीरगंज महा नगर पालिका के द्वारा पुनः संयुक्त संचालन की घोषणा की गई। लायंस क्लब के अध्यक्ष पप्पू श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता और स्वर्ण जयंती समारोह के चेयर पर्सन लायंस अशोक कुमार वैध के संयोजकत्व में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से , क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डी एन अग्रवाल,वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल,पूर्व गवर्नर डा आरपी खेतान आदि उपस्थित रहे।