रक्सौल के पूर्व विधायक सह ब्रेडा अध्यक्ष राजनन्दन राय की पुण्यतिथि आयोजित ,दी गई श्रद्धांजली !
रक्सौल।(vor desk )। पूर्व विधायक राजनन्दन राय को रक्सौलवासियों ने शिद्दत से याद किया। बुधवार को कर्पूरी आश्रम रक्सौल में गुदड़ी के लाल के रूप में चर्चित रहे पूर्व विधायक सह ब्रेडा अध्यक्ष स्व राजनंदन राय की 13वी पूण्य तिथि पूर्व विधायक के पुत्र राजद नेता प्रमोद राय के अध्यक्षता में समारोह पूर्वक उनके तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर मनाया गया। जिसमें स्व0 राय के पसंदीदा ‘खीर महा भोज’ का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए राजद के वरीय नेता व स्व0 राय के करीबी रहे ध्रुव नारायण श्रीवास्तव उर्फ बड़ा बाबू ने कहा कि भाई राजनन्दन राय के गुजर जाने के बाद रक्सौल नेतृत्व विहीन हो गया है।
उन्होने रक्सौल को अनुमंडल बनाया।व्यवस्था परिवर्तन के लिए सँघर्ष किया।वे स्वाभिमानी नेता थे।जिन्होंने कभी भी सिद्धान्त से समझौता नही किया।उनके आदर्शों को अपनाने पर बल देते हुए श्री श्रीवास्तव ने कहा कि उनके अधूरे कार्यों व सपने को पूरा करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।वहीं, राजद नेता व स्व0 राय के पुत्र प्रमोद राय ने कहा कि मेरे पिता दलितों,अल्पसंख्यको,गरीबो की आवाज थे।उन्होने अपने कार्यकाल में रक्सौल के विकास के लिए रक्सौल के गौरव व प्रमुख सूर्य मंदिर, अम्बेडकर पुस्तकालय, कर्पूरी आश्रम समेत रैन बसेरा ,कर्पूरी मार्केट,नन्दन मार्केट, किसान भवन, आदि का निर्माण कराया।वे ताजीवन जन नायक कर्पूरी ठाकुर के पद चिन्हों पर चलते रहे।संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण सह अम्बेडकर पुस्तकालय रूपी गौरव भी उन्होंने ही अम्बेडकर चौक पर स्थापित किया तथा उसका उद्घाटन बिहार सरकार के तत्कालीन राजस्व व भूमि सुधार मंत्री दिवंगत रमई राम से कराया।वह धरोहर भी जीर्ण शीर्ण हो चुका है।अंबेडकर पुस्तकालय को एक साजिश के तहत तोड़वा दिया गया।अब संविधान निर्माता अंबेडकर की प्रतिमा भी बेजार हो चुकी है।वही,राजद नेता मदन प्रसाद (पूर्व मुखिया) ने कहा कि स्व राय रिक्शा चालकों के भी हितैषी थे।इसलिए उन्होंने रैन बसेरा बनवाया।
राजद नेता रवि मस्करा ने कहा कि उनके निधन के बाद रक्सौल में साप्रदायिक ताकतें सर उठाना शुरू किया।मौके पर रामस्वरूप गुप्ता,अनिल यादव, डा मुराद आलम,सुभाष प्रसाद यादव, चंद्रशेखर प्रसाद, नासिर आलम ,अवधेश प्रसाद यादव, मनोज पासवान ,रामनंदन प्रसाद यादव ,ओमप्रकाश दास, रामाशंकर प्रसाद यादव , ब्रह्मदेव पटेल अवधेश प्रसाद शिक्षक ,मुबारक अंसारी, रमाकांत आजाद ,राजन प्रसाद आदि उपस्थित थे।