रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में नेशनल हेल्थ मिशन से जुड़े स्वास्थ्यकर्मियों ने सेवा को परमानेंट(स्थाई ) करने,सम्मान जनक वेतन मान लागू करने समेत विभिन्न मांगों के समर्थन में काला बिल्ला लगा कर ड्यूटी की।बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के जिला इकाई पूर्वी चम्पारण के आह्वान पर संविदा पर कार्यरत स्वास्थ्य प्रबंधक आशीष कुमार,मूल्यांकन एवं अनुश्रवण सहायक जय प्रकाश कुमार, बीसीएम सुमित सिन्हा, एस टी एस दीपक कुमार सिंह ,परिवार नियोजन काउंसलर सौरभ मिश्रा
आदि ने काला बिल्ला लगा कर कार्य किया।उन्होंने बताया कि नेशनल हेल्थ मिशन से जुड़े मांग केंद्र सरकार को पूरा करना है।इसके लिए देश व्यापी आंदोलन शुरू हुआ है।दिल्ली चलो अभियान भी शुरू किया जा रहा है।जिसके समर्थन में हम लोग काली पट्टी बांध कर ड्यूटी कर रहे हैं।संघ के जिला सचिव प्रमोद कुमार के नेतृत्व में विरोध जता रहे कर्मियो ने चेतावनी दी कि यदि हमारी मांगों को अनसुना किया गया तो ,तो,व्यापक और चरण बद्ध आंदोलन होगा।