रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल में पश्चिमी रेल गुमटी यानी परेऊवा रेल गुमटी पर बड़ा हादसा होते होते बचा।शनिवार की सुबह एक ई रिक्शा की लापरवाही से खतरा बन आया।स्थिति ऐसी बन गई की बिना गुमटी बन्द किए माल ट्रेन पास कराना पड़ा।ऐसे में बड़ा हादसा हो जाता तो कोई आश्चर्य नहीं।क्योंकि,ना तो कोई सूचना जारी कर आगाह किया गया था और ना ही पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था दिखी।
मिली जानकारी के अनुसार,रक्सौल स्टेशन के पश्चिम साइड में स्थित फाटक संख्या 34 ए स्पेशल के उतर साइड वाले रेलवे की गुमटी की बुम (बैरियर)को एक लापरवाह ई-रिक्सा चालक ने टक्कर मार दी। जिससे फाटक को बंद करने वाला बुम क्षतिग्रस्त हो गया।घटना सुबह के करीब 8 बजकर 55 मिनट की बतायी गयी है. इस मामले में गेटमैन के द्वारा स्टेशन मास्टर को सूचना दिये जाने के बाद मौके पर पहुंची आरपीएफ की टीम ने ई-रिक्सा को जब्त करते हुए आरोपी चालक पंटोका पंचायत के भरतमही निवासी गंभीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया।वहीं,स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह भी त्वरित तौर पर पहुंच गए।इस संबंध में पूछे जाने पर रक्सौल आरपीएफ पोस्ट के निरीक्षक ऋतु राज कश्यप ने बताया कि मामले में रेलवे एक्ट के तहत केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
इधर,स्थानीय ओम प्रकाश मिश्रा और आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि बूम के क्षति ग्रस्त होने से अफ़रा तफरी रही।माल ट्रेन समेत एक्सप्रेस और यात्री ट्रेन आती जाती रही।लोगों की भीड़ रही।ऐसे में कोई अनहोनी हो सकती थी।हालाकि,ऐसा हुआ नही,क्योंकि,रेल पुलिस प्रशासन सतर्क हो गई।