रक्सौल,एक संवाददाता।’एक भी बच्चा छूटे नहीं,सुरक्षा चक्र टूटे नहीं’ के नारे के साथ रक्सौल में सघन मिशन इंद्रधनुष 0.5के तृतीय चरण के अभियान का उद्घाटन सोमवार को हुआ।रक्सौल के अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डा राजीव रंजन कुमार ने अस्पताल के टिका करण कक्ष में बच्चों को दो बूंद दवा पिला कर मिशन का शुभारंभ किया।इस अवसर पर उन्होंने नियमित टीकाकरण में छूटे और टिका से वंचित बच्चों को 12 गम्भीर जानलेवा बीमारी से बचाव हेतु इस सघन मिशन इन्द्रधनुष के बढ़ चढ़ कर टीकाकरण कराने का आह्वान किया। इस मौके पर अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डा राजीव रंजन कुमार ने बताया कि द्वितीय चरण का टिका करण अभियान 27 नंवबर से 2 दिसंबर तक चलेगा। रक्सौल प्रखंड में बने विभिन्न सत्र स्थल पर 1100बच्चों को टिका करण करने का लक्ष्य है।मौके पर डा राजेंद्र प्रसाद सिंह, डा अजय कुमार यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार , मूल्यांकन एवं अनुश्रवण सहायक जय प्रकाश कुमार,बीसीएम सुमित कुमार सिन्हा, एएनएम रीता देवी,गायत्री देवी उपस्थित थे।