रक्सौल।(vor desk)। राजद द्वारा रक्सौल में संविधान दिवस मनाया गया। रक्सौल के अंबेडकर चौक और लक्ष्मीपुर में रक्सौल महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी रामबाबू यादव के नेतृत्व में संविधान निर्माता बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर को पुष्प अर्पित किया। रामबाबू यादव ने कहा कि आज का दिन हम सबों के लिए बहुत ही सुनहरा दिन है क्योंकि आज के दिन ही राष्ट्रीय कानून दिवस भी मनाया जाता है। हर भारतीय नागरिक के लिए 26 नवंबर का दिन बेहद खास है और गौरवान्वित महसूस करने वाला है। यही वह दिन है जब वो संविधान बनकर तैयार हुई थी जिसने हमें आजादी व समानता के साथ जीने का अधिकार दिया हुआ है।साथ ही उन्होंने यह भी कहा की भारत का संविधान दुनिया में अद्वितीय है,यदि इस पर हमला हुआ और इसे बदलने की साजिश हुई तो हम चुप नही बैठेंगे।उन्होंने बाबा साहब को याद करते हुए कहा कि वे कहते थे कि संगठित रहो संघर्ष करो। एक रोटी कम खाओ लेकिन अपने बाल बच्चों को जरूर पढ़ाओ ।इस अवसर पर उपस्थित राजद के जिला महासचिव राजेश साह, ज्ञान मंच के शिक्षक मुनेश राम नुरुल्लाह खान, चंद किशोर पाल, भाग्य नारायण सह, राजद नेता उमेश प्रसाद, कुणाल राय, सुमित कुमार, साहिल गुप्ता इत्यादि समेत सैकड़ो लोग बाबासाहेब के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए उपस्थित रहे।