रक्सौल।( Vor desk)।स्वास्थ्य विभाग ने रक्सौल को फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए रात्रि कालीन ब्लड सेम्पल शिविर का शुरुआत कर दिया है।विभाग द्वारा 23से 27नंवबर तक संचालित होने वाले शिविर के लिए जागरूकता रथ सह मेडिकल टीम को अस्पताल उपाधीक्षक डा राजीव रंजन कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चयनित गाँवो में ब्लड सेम्पल के लिए टीम सक्रिय किया गया है।इससे पता लगाया जा सकेगा कि फाइलेरिया संक्रमण की स्थिति क्या है।पहली कड़ी में इस कार्यक्रम के तहत रात्रि कालीन ब्लड सेम्पल शिविर का आयोजन रक्सौल प्रखण्ड के भेलाही पंचायत के मुशहरवा में किया गया।शिविर का स्थानीय मुखिया सुमन देवी और जद यू के प्रदेश महासचिव कपिल देव प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया।
इस शिविर में कुल 310लोगो का ब्लड सेंपल लिया गया।अस्पताल डॉ राजीव रंजन कुमार और बीसी एम सुमित सिन्हा ने बताया कि फाइलेरिया रोग का पता लगाने के लिए नाइट ब्लड सर्वे के तहत यह रात्रिकालीन शिविर आयोजित किया जा रहा है।जिसके तहत रात्रि 8 बजे से 12 बजे तक शिविर संचालित हुआ,क्योंकि, फाइलेरिया का कीटाणु लार्वा रात्रि में एक्टिव रहता है। जांच के बाद मिले परिणाम के अनुसार फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जाएगा।लक्षण वाले लोगों को दवा दी जाएगी।ब्लड सेम्पल के लिए सक्रिय टीम में स्वास्थ्य कर्मी बीसीएम सुमित सिन्हा, एल टी दीप राज देव,एलटी,नवीन कुमार,एसटीएस दीपक कुमार,पीरामल एनजीओ के बीसीवीएल सुमित कुमार, आई सी बरूण कुमार आदि शामिल थे।