Sunday, November 24

बैगलेश शटरडे दिवस पर पंटोका मिडिल स्कूल के छात्राओं ने इंडो – नेपाल बॉर्डर का किया अवलोकन

रक्सौल।(vor desk)।प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय पनटोका के दर्जनों छात्राओं को बैगलेश सैटरडे के मौके पर शनिवार को इंडो नेपाल सीमा का अवलोकन कराया गया।इस मौके पर शिक्षकों ने वर्ग आठवें की छात्राओं को अपने देश के सरहद और सरहद पर तैनात एसएसबी जवानों व नेपाली एपीएफ जवानों की सुरक्षात्मक गतिविधियों के साथ उनके प्रेरक विचारों से बच्चो को अवगत कराया।सीमा पर तैनात एसएसबी महिला बटालियन की कांस्टेबल किरण कुमारी ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए उन्हें खूब मन लगाकर पढ़ने का सुझाव दिया।उन्होंने कहा कि शिक्षा से बच्चियों को उड़ान भरने के लिए पंख मिलता है।वह चाहे तो शिक्षा के माध्यम से आकाश की ऊंचाइयों से आगे भी परवाज कर सकती है,लेकिन इसके लिए अपने माता पिता के आदर्शो के साथ उनके बताए मार्गो का अनुसरण करने होंगे।कभी भी किसी अन्य या अज्ञात के प्रलोभनों में फंसने की जरूरत नहीं है।खुद को बुलंद इरादे के साथ शिक्षा के माध्यम से देश और समाज का सेवा करने का अनुपम अवसर मिलता है।वही,नेपाल एपीएफ़ के एसआई जी खड़का ने भारत नेपाल के मैत्रीपूर्ण संबंधों की चर्चा करते हुए बताया कि हम दोनों सुरक्षा बल के सिपाही अपने देश की सरहदों के सुरक्षा के लिए दोनों देशों की सीमा पर तैनात है।हमारा लक्ष्य हैं कि सिमाई रास्ते कोई भी देशद्रोही या अपराधिक गतिविधियों की घुसपैठ नही हो ताकि हमारे देश की जनता अमन चैन और शांति के साथ गुजर बसर कर सकें।उन्होंने बच्चों को मानव ट्रैफिकिंग से बचने तथा बचाने के लिए कभी भी गलत कार्यों से खुद को दूर रखने का सुझाव दिया।उन्होंने कहा कि अगर आपके इरादे कुछ बेहतर कार्य करने का है तो कोई भी बाधाएं आपके मार्गो में रुकावट नहीं डाल सकती।इसके लिए छात्राओं को मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया।इस मौके पर विद्यालय के वरीय शिक्षक मुनेश राम ने इंडो नेपाल सीमा के भौगोलिक स्थिति के साथ नेपाल सीमा से भारत में प्रवेश करनेवाली सरिसवा नदी की वस्तु स्थिति से अवगत कराया तथा नेपाल के बिरगंज महानगरपालिका क्षेत्र के फैक्ट्रियों के प्रदूषित कचरे से सरिसवा नदी के दूषित होने के बाद उसके प्रदूषण से विभिन्न बीमारियों से होनेवाले खतरे से आगाह किया तथा कहा कि हमें इस नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए आवश्यक आवश्यक कदम उठाने होंगे।अन्यथा,इस नदी के प्रदूषण के संभावित खतरे काफी जानलेवा हो सकते ही सकते है।बच्चों के अवलोकन गतिविधि से मिली शिक्षा व जानकारी को एक दूसरे से साझा करने तथा इसके लिए निबंध प्रतियोगिता में बेहतर परिणाम देने की अपेक्षा की।मौके पर शिक्षक कुंदन कुमार,सुभाष प्रसाद यादव व छात्रा ममता कुमारी, सुंदरम कुमारी,नेहा कुमारी,रहीमा खातून,अनिता कुमारी,गुड़िया कुमारी सहित अन्य छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!