Sunday, November 24

फाइलेरिया मरीज  की पहचान हेतु रात्रि रक्त  संग्रह (नाइट ब्लड सर्वे)23से 27नवम्बर तक


रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल स्थित अनुमंडल अस्पताल में अस्पताल उपाधीक्षक डा.राजीव रंजन कुमार के अध्यक्षता में फाइलेरिया के मरीज की पहचान के लिए नाइट ब्लड सर्वे की तैयारी को ले कर बैठक की गई।जिसमे बताया गया कि यह नाइट ब्लड सर्वे अभियान  23  से 27नवंबर  तक  क्रमश:  मुशहरवा,हरनाही और गमहरिया गांव में चलेगा।बैठक में  रात्रि रक्त संग्रह करने की तैयारी की समीक्षा की गई।जिसमे गठित मेडिकल टीम में भेलाही के मुशहरवा में डा  विशाल कुमार,हरनाही में डा सौरभ कुमार,गम्हारिया में डा अनमोल कुमार के नेतृत्व में बीसीएम सुमित सिन्हा, एसटीएस दीपक कुमार, एल टी दीप राज ,नवीन कुमार ,उज्ज्वल कुमार को निर्देशित किया गया कि वे अभियान को सफल बनाएं।कुल 900 लोगों का ब्लड सैंपल लेना है।जिसके तहत प्रत्येक गांव में बने केंद्र पर 300-300ब्लड सेंपल लेना है,जिसमे कोई कोताही नहीं होनी चाहिए।इधर,इस अभियान के तहतबीसीएम सुमित सिन्हा के नेतृत्व में पीरामल एनजीओ  के बीसीवीएल सुमित कुमार, आई सी बरूण कुमार समेत अन्य की  की टीम ने विभाग द्वारा नाइट ब्लड सर्वे के लिए चिन्हित मुशहर्वा , हरनाही और गम्हरिया  गांव में भ्रमण कर आशा, आगनवाड़ी,वार्ड सदस्य,जीविका ,जन प्रतिनिधियों ,ग्रामीणों और कावेक से मुलाकात कर होने वाले इस अभियान के बारे में जानकारी दी गई।ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया गया की इस जांच से फाईलेरिया के मरीज को चिन्हित कर दवा खिलाया जायेगा ,जिससे की फाईलेरिया बीमारी आगे न बढ़ पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!