Sunday, November 24

1001दीप जला कर सरिसवा नदी संरक्षण का लिया गया संकल्प,नमामी गंगे प्रोजेक्ट से जुड़ाव पर सांसद का जताया गया आभार!

रक्सौल।(vor desk)। सरिसवा नदी बचाओ आंदोलन के बैनर तले गुरुवार को शहर के बाबा मठिया स्थित नदी तट पर महादीप प्रज्वलन ,प्रार्थना सभा एवं संकल्प समारोह का आयोजन किया गया।

इस मौके पर एक हज़ार एक दीप जला कर सरिसवा नदी और पर्यावरण की रक्षा का शपथ लिया गया।

इस मौके पर संबोधित करते हुए सरिसवा नदी आंदोलन के संस्थापक अध्यक्ष प्रो०(डा०) अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि नदी सहित पर्यावरण रक्षा का संकल्प स्वयं लेना होगा । सरकार के साथ आम जनों का सहयोग अपेक्षित है तभी नदियों सहित वायु एवं ध्वनि प्रदूषण से बचा जा सकता है । प्रो० सिन्हा ने कहा कि नेपाल से जड़ी बूटियों को अपने में समाहित कर गंगा के समान कलकल कर बहती हुई नदी आज अति प्रदूषित होकर पूरे शहर को कुप्रभावित कर रही है जिससे अनेकों प्रकार की घातक बीमारियों से कई लोगों की जान जा चुकी है और कई मौत से जूझ रहे है ।

इस कार्यक्रम के दौरान नदी के तट पर एक हज़ार एक दीपों की माला तैयार की गई जिसका उद्घाटन शारदा देवी ,शैल देवी ,प्रो० किरण बाला और अनीता कुमारी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।सामान्य जन ,प्रशासनिक अधिकारियों और राजनीतिक नेताओं को पर्यावरण हेतु सदबुद्धि प्रदान करने हेतु सर्वशक्तिमान ईश्वर से प्रार्थना की गई ।उपस्थित जन समूह ने जलते हुए दीपक हथेली पर लेकर प्रार्थना किया और संकल्प भी लिया कि पर्यावरण की रक्षा के लिए हम स्वयं हर संभव प्रयास करेंगे । समारोह की अध्यक्षता आंदोलन के राकेश कुमार कुशवाहा ,संचालन प्रो० मनीष दूबे और धन्यवाद ज्ञापन युवा सहयोग दल के अध्यक्ष संतोष कुमार ने किया। ज्ञातव्य है कि लोकसभा में कई बार प्रश्न उठाने एवं भारत -नेपाल के विदेश मंत्रियों से लगातार वार्ता कर नमामि गंगे परियोजना के तहत इस नदी को शामिल किया गया जिसका श्रेय स्थानीय सांसद डा० संजय जायसवाल को जाता है ।डा० संजय जायसवाल के प्रयास से ही रक्सौल में एसटीपी प्लांट लगाने का निर्णय हुआ है । आज नदी के तट पर उपस्थित अपार जनसमूह ने दोनों हाथ ऊपर उठाकर डा० संजय जायसवाल के प्रति आभार व्यक्त किया ,धन्यवाद एवम् बधाई दी गई । प्लांट की स्थापना रक्सौल के लिये वरदान होगा । इसके द्वारा नगर परिषद के नल -नालों का गंदा पानी भी परिष्कृत होकर नदी में प्रवाहित होगा । इसके लिए छठ बाद वैज्ञानिकों की टीम आकर स्थल का निरीक्षण कर चयन करेगी ।

उक्त अवसर 320 छठव्रतियों को साड़ी ,दो-दो नारियल ,दो-दो सुपली और अगरबत्ती भेंट दी गई । समारोह में गुड्डू सिंह , जयनारायण तिवारी , डा० अनिल कुमार , गणेश धनौतिया , ई० केशव आदित्य ,ई० सुरभि सुमन ,ई० रितेश कुमार , ई० पल्लवी पुष्पम , आलोक श्रीवास्तव , राकेश वर्मा , राजेश प्रसाद शिक्षक ,मनोज श्रीवास्तव ,अनिल गुप्ता , ई० जितेंद्र कुमार ,राजकिशोर राय भगत ,अभिषेक बरनवाल ,नीरज कुशवाहा ,राम शर्मा ,मुकेश कुमार , प्रदीप गुप्ता ,अंकित गुप्ता , दुर्गेश साह ,टिनकु सिंह,मदन पटेल आदि शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!