Sunday, November 24

रक्सौल पुलिस द्वारा थाना में सिवान के युवक की पिटाई का मामला तूल पकड़ा, एसपी कांतेश मिश्रा के निर्देश पर जांच शुरू

मोतिहारी/रक्सौल ।(vor desk)।पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत रक्सौल थाना के पुलिस अधिकारी पर दबंगई का आरोप लगा है।एक युवक ने रक्सौल के थानाध्यक्ष पर थाना में बेवजह मारपीट करने का आरोप लगाया है।जख्मी युवक का इलाज एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार को घटना की जांच का जिम्मा सौंपा है।पीड़ित युवक सीवान जिला के एमएच नगर थाना क्षेत्र के हाता धौनती का रहने वाला शैलेश यादव है।पीड़ित शैलेश यादव ने एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा को व्हाट्सएप पर आवेदन भेजकर मामले की जानकारी दी।

पीड़ित शैलेश यादव ने अपने आवेदन में बताया है कि वह रक्सौल में रक्सौल में रहकर नेटवर्क मार्केटिंग कम्पनी में स्वतंत्र वितरक का कार्य करता है।विगत 12 नवंबर को डायल 112 की टीम ने रक्सौल के ब्लॉक रोड से उठाया और थाना पर लेकर आई।आरोप है कि थाना में हालात की जानकारी लिए बिना थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने लात घुसा और लाठी से शैलेश यादव को बेरहमी से मारना पीटना शुरु किया।साथ हीं गंदी-गंदी गाली भी दी जा रही थी।वह दर्द से कराह रहा था।तो थाना के अन्य स्टाफ ने बचाने की कोशिश की।लेकिन थानाध्यक्ष ने कर्मियों की बात अनसुना कर पिटाई जारी रखी।बाद में शाम के समय सादा कागज पर हस्ताक्षर कराकर शैलेश को पुलिस ने छोड़ दिया।उसके बाद शैलेश इलाज के लिए रक्सौल के एक निजी अस्पताल में भर्ती हो गया।फिर शैलेश ने एसपी को मोबाइल से घटना की जानकारी दी।इस बीच उचित इलाज के लिए l शैलेश अनुमंडल अस्पताल पहुंचा, जहां से उसे रेफर कर दिया गया।जबकि,इस आरोप को सिरे से खारिज करते हुए थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।मेरा हाथ खुद ही टूटा हुआ है,तो,भला मैं किसी को कैसे मार सकता हूं।

इधर,घटना की जांच के लिए एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार को जिम्मेवारी सौंपा है। डीएसपी ने जांच शुरु कर दी है।डीएसपी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।पीड़ित शैलेश मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती है।जिससे फोन पर बात हुई है।अभी पीड़ित का बयान नहीं लिया जा सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!