रक्सौल ।(vor desk)। जीवनदायिनी सरिसवा नदी बचाओ आंदोलन के तत्वाधान में रक्सौल स्थित नागा मठ परिसर में 16 नवंबर 2023 को नदी के तट पर 1001दीपों की माला के साथ महादीप प्रज्वलित किया प्रचलित किया जाएगा। साथ ही प्रार्थना सभा होगी । उक्त जानकारी देते हुए सरिसवा नदी बचाओ आंदोलन के कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेश कुमार एवं महासचिव प्रोफेसर मनीष दुबे ने बताया कि लंबे प्रयास के बाद सरिसवा नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए एसटीपी प्लांट भारत सरकार के नमामि गंगे परियोजना के तहत लगाने जाने का निर्णय किया गया है जो रक्सौल ही नहीं बल्कि सीमांचल क्षेत्र के लिए वरदान है। प्रोफेसर दुबे ने बताया कि महादीप प्रज्वलन के साथ ही स्थानीय सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल को धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया जाएगा। उनका अभिनंदन भी किया जाएगा । जिनके अथक प्रयास एवं परिश्रम के कारण एसटीपी प्लांट लगने जा रहा है। इस दिन 1001 दीपों की माला तैयार की जाएगी एवं सर्वशक्तिमान ईश्वर से प्रदूषण की समाप्ति के लिए एवं नदियों की रक्षा के लिए सद्बुद्धि प्रदान करने के लिए प्रार्थना की जाएगी। सभी लोग अपनी हथेलियों पर दीप लेकर शपथ एवं संकल्प लेंगे। उस दिन छठ व्रतियों को छठ पूजा सामग्री वितरित किया जाएगा ।उक्त कार्यक्रम में सरिसवा नदी बचाओ आंदोलन के संस्थापक अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर अनिल कुमार सिन्हा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे । नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति भी रहेगी।