रक्सौल।(vor desk)। सोमवार को राज्य परिवहन निगम के बस से कुचल कर साइकल सवार युवक ललन यादव की मौत के बाद स्थिति यथावत है।जाम और अस्त व्यस्त स्थिति पूर्वत कायम है।इस बीच दीपावली ,छठ पर्व के देखते हुए शहर को जाम व अतिक्रमण मुक्त बनाने को लेकर बुधवार की शाम एसडीओ रविकांत सिन्हा के अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। यह बैठक नप कर्मी, बस संचालक, टेम्पू, ई रिक्शा व टांगा यूनियन के अध्यक्षों के साथ बैठक की गई।पटाखा दुकानदार भी शामिल रहे। बैठक में सर्वप्रथम नेपाली ई रिक्शा को मैत्री पुल से आगे न आने को कहा गया। वही नप कर्मियों को आदेश दिया गया कि अगर नेपाली ई रिक्शा व टेम्पू मैत्री पुल से अंदर रक्सौल में आये तो उस पर अर्थ दंड लगाने के साथ कड़ाई से पेश आया जाए । वही बाटा चौक से बस खुलने पर नाराजगी जताई गई। वही बस इंचार्ज को कहा गया कि यात्री बस को हर हाल में वन वे का पालन करना है। एसडीओ रविकांत सिन्हा ने बताया कि कुछ दिनों में सभी बसे नहर के उस पास से ही खुलेगी। ताकि बड़े वाहन दिन में शहर में प्रवेश नही कर सके। वही मेन रोड के दोनों तरफ अतिक्रमण लगाने वालों पर कार्रवाई की बात कही। उन्होंने नप कर्मियों को कहा कि जो अतिक्रमण करता दिखे उसका चालान काटा जाय। मौके पर एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार, बीडीओ जय प्रकाश, थानाध्यक्ष नीरज कुमार, सीओ विजय कुमार, अस्पताल उपाधीक्षक डा राजीव रंजन कुमार,सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर रॉय भगत, पूर्व मुखिया मदन प्रसाद,सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।