Monday, November 25

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो(सीबीआई) पदाधिकारियों के साथ रक्सौल मे हुई बैठक,भ्रष्टाचार की शिकायत पर प्रभावी करवाई का मिला आश्वासन!


रक्सौल।(vor desk)।
रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्यों एवं अनुमंडल पदाधिकारी रविकांत सिन्हा की उपस्थिति में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) भ्रष्टाचार निरोधक शाखा, पटना(बिहार) के पदाधिकारियों निरपेंदू कुमार, ज्योति प्रभाकर, संजय कुमार एवं श्रीनारायण के साथ रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्यों के साथ बैठक हुई। जिसकी जानकारी देते हुए मिडिया प्रभारी सह प्रवक्ता शम्भु प्रसाद चौरसिया ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महत्व की शहर रक्सौल मे सीबीआई पदाधिकारियों के व्यवसायियों के साथ बैठक करने का उद्देश्य आम नागरिकों को भ्रष्टाचार के प्रति सजगता व जागरूक करना है।
अन्वेषण ब्यूरो अधिकारियों ने व्यवसायियों को संबोधित करते हुए कहा कि चौबीसों घंटे भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान व कठोरतम कार्यवाही में आपके सूचना पर तत्पर रहते हुए अग्रसर रहेंगे। साथ ही उन्होंने एक मोबाइल नंबर 9431005682 एवं ईमेल [email protected] जारी भी किया, और कहा कि कभी भी आप किसी सरकारी, गैर-सरकारी, राजनैतिक या अनन्य स्रोतों से अकूत संपत्ति या भ्रष्टाचार मे लिप्त लोगों की सूचना देकर केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो को अवगत करा सकते हैं। सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखते हुए ससमय समुचित कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो द्वारा पूरे देश व खासकर बिहार एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में व्यवसायिक व स्वंयसेवी संगठनों के साथ अभियान के तहत बैठक की जा रही,ताकि, शिकायत पर प्रभावी करवाई हो।वहीं, अनुमंडल पदाधिकारी रविकांत सिन्हा ने भी चैंबर व केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो को अपने संबोधन मे आश्वस्त किया कि जब जहां,जिस समय आप सबों को स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों की जरूरत होगी, हरसंभव सहायता प्राप्त होगा। सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्मिलित सभी पदाधिकारियों का व्यवसायियों की तरफ से चैंबर के कार्यकारिणी सदस्य सह नगरपरिषद् उपमुख्य पार्षद पति राकेश कुमार कुशवाहा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!