
रक्सौल/आदापुर।(vor desk)।आदापुर थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव में शुक्रवार की देर शाम चर्चित समाजसेवी बच्चा पासवान के हत्यारोपी के घर पहुंचने की सूचना पर उनके समर्थकों ने हत्यारोपी के घर को घेर लिया तथा जमकर हंगामा किए।इस मामले की सूचना मिलते ही मौके पर सदल बल पहुंची पुलिस को भी आक्रोशित भीड़ का सामना करना पड़ा।काफी समझाने का प्रयास किया गया,किंतु वे हत्याकांड के आरोपित को गिरफ्तार करने पर अड़ गए।पुलिस ने जब हत्यारोपी के घर में नही होने की सूचना दी तो आक्रोशित लोग भड़क गए।उभय पक्षों की ओर से रोड़ेबाजी होने लगी।पुलिस सूत्रों के मुताबिक,उक्त झड़प में तीन महिला पुलिसकर्मियों सहित एसआई उगन पासवान के भी चोटिल होने की सूचना है।इस झड़प की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस की दूसरी टीम पहुंची।तब जाकर स्थिति नियंत्रित किया जा सका।इसके बाद पुलिस से झड़प करने वाले उपद्रवी घटना स्थल से फरार हो गए। इधर चोटिल पुलिस कर्मियों का प्राथमिक स्तरीय ईलाज स्थानीय सीएचसी में डॉ.नरेंद्र निषाद की निगरानी में हुआ। बता दें कि श्यामपुर निवासी व स्थानीय पंसस सुनीता देवी के समाजसेवी पति बच्चा पासवान की बीते सितंबर माह निर्मम हत्या कर दिया गया।इस हत्याकांड में उक्त गांव निवासी मेरेलाल साह भी नामजद अभियुक्त है लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी करने में अब भी पुलिस नाकाम रही है।महज एक ही हत्यारोपी के साथ महज एक अन्य अप्राथमिक अभियुक्त की गिरफ्तारी हो सकी है,जबकि नौ नामजद अभियुक्त अभी तक फरार है।इससे दिवंगत समाजसेवी के परिजनों व समर्थकों में जबर्दस्त आक्रोश है।इधर,हत्यारोपी के परिजनों का कहना है कि उसके घर पर उनकी पत्नी व पुत्री के अलावा कोई नहीं रह रहा है। वही,कथित समर्थकों का दावा है कि हत्यारोपी घर आया था,जिसे पुलिस को सौंपने की मांग की जा रही थी,लेकिन उसे घर से बाहर नहीं निकाला गया।लोग आक्रोशित थे। फलतः उभय पक्षों की ओर से रोड़ेबाजी अपने अपने बचाव में होने लगी तथा भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिसकर्मी भी चोटिल हो गए।इधर,इस बाबत थानाध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद ने बताया कि घटना में शामिल लोगों की पहचान कर एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है, इसमे दोषी जो भी हों शीघ्र ही पुलिस गिरफ्त में होगा।