Sunday, November 24

सीमा समन्वय समिति की बैठक आयोजित,शांति -सुरक्षा,विकास और सीमा समस्या से जुड़े मुद्दों पर हुई चर्चा!

रक्सौल ।(vor desk)।इंडो-नेपाल बार्डर के अधिकारियों की बैठक वीरगंज स्थित इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के सभागृह में शनिवार को आयोजित हुई।सीमा समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता नेपाल के परसा जिला के प्रमुख जिलाधिकारी हीरा लाल रेगमी ने की।भारत की ओर से पूर्वी चंपारण की जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने अगुवाई की।बैठक में सीमा की सुरक्षा व्यवस्था,सीमा प्रबंधन ,आयात- निर्यात,सीमा क्षेत्र विकास आदि मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान शराबबंदी, नार्कोटिक्स तस्करी, प्रतिबंधित नशीली दवाओं के धंधबाजों पर नकेल कसने, सीमावर्ती क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण, हथियार की तस्करी रोकने ,मानव व्यापार,जाली नोट ,वन्य जीव के शिकार और तस्करी आदि मसलों पर अधिकारियों ने चर्चा किया।वहीं,सीमा क्षेत्र के दोनो ओर विकास,बुनियादी ढांचा की बेहतरी,व्यापारियों की सुविधा,आवाजाही में हो रही दिक्कतों, रक्सौल में लगने वाले जाम जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई।इसके अलावा क्रॉस बॉर्डर क्राइम से जुड़े विभिन्न गैंग पर अंकुश लगाने,मोस्ट वांटेड को पकड़ने,अतिवादी और देश विरोधी शक्तियों पर नकेल कसने ,विदेशी नागरिकों की घुसपैठ रोकने,गोपनीय सूचना के आदान प्रदान और आपसी समन्वय स्थापित कर सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने पर सकारात्मक चर्चा हुई। दोनों देशों के अधिकारियों ने एक- दूसरे को सहयोग करने का आश्वासन दिया। इसमें वीरगंज स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास के वाणिज्य दूत शशि भूषण कुमार ने बैठक में सीमा क्षेत्र के।अधिकारियो के बीच समन्वय कर्ता की भूमिका में दिखे।

बैठक में पहुंचे भारतीय अधिकारियो को नेपाल पुलिस और सुरक्षा बल के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।वहीं,उन्हे पुष्प गुच्छ,उपहार प्रदान कर स्वागत सम्मान किया गया।अधिकारियो ने बताया कि वार्ता काफी सौहार्दपूर्ण और सफल रही।

इधर,सुरक्षा बैठक के बाद वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ और रक्सौल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक हुई,जिसमे व्यापार और सीमा क्षेत्र नागरिकों की सुविधा,समस्या पर चर्चा परिचर्चा हुई।तय हुआ कि एक कमेटी बनाई जाएगी,जिसमे अधिकारियो के साथ ही रक्सौल और वीरगंज के व्यापारिक संगठनों के पांच पांच प्रतिनिधि रहेंगे।

बैठक में पूर्वी चंपारण के एसपी कांतेश मिश्रा,डीडीसी समीर सौरभ,एडिशनल कलक्टर पवन सिन्हा, मोतिहारी एसडीएम श्रेष्ठ अनुपम, एसडीपियो राज , रक्सौल एस डी एम रवि कांत सिन्हा,एसडिपियो धीरेंद्र कुमार, बिडियो जय प्रकाश, सीओ विजय कुमार,पूर्वी चंपारण के वन अधिकारी राज कुमार शर्मा,उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार, मोतिहारी के कस्टम के डिप्टी कमिश्नर रोहित खरे, रक्सौल आईसीपी इंचार्ज प्रवीण कुमार, एस एस बी 47वि बटालियन कमांडेंट विकास कुमार,पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी दिनेश राय, एसपी डी अमरकेश,बगहा एसपी किरण कुमार गोरख जादव,नेपाल के बारा जिला जिलाधिकारी नव राज साप कोटा ,बारा जिला के एसपी सुरेश काफले,परसा जिला के एसपी कोमल शाह के साथ ही सीमा क्षेत्र के चंपारण रेंज और नेपाल के परसा ,बारा जिला के एडीएम,एसडीएम,एसएसबी ,वन विभाग,खुफिया ,इमिग्रेशन,कस्टम,सड़क विभाग समेत विभिन्न महकमों के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!