रक्सौल। (Vor desk)। इंडो नेपाल बॉर्डर के रक्सौल मैत्री पुल पर जांच के दौरान रक्सौल कस्टम ने कार पर लदे 18.970किलो गांजा बरामद किया है।इस मामले में दो लोगो को गिरफ्तार किया गया है,जिनसे पूछ ताछ जारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक,गुप्त सूचना पर जांच के दौरान एक कार के पिछले सीट के नीचे बने तहखाना में छुपा कर रखे हुए 6पैकेट गांजा को बरामद किया गया है।
बताया गया है कि रिनॉल्ट किविड कार संख्या बीआर 06बीसी /0963 नेपाल से आ रही थी।ज्योंहि उक्त कार रक्सौल कस्टम एरिया में पहुंची,उसे नियंत्रण में ले कर जांच की गई।
रक्सौल कस्टम के उपायुक्त रामा नंद सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बरामद गांजा की कुल कीमत 379400 और कार की कीमत 300000 यानी कुल कीमत 679400 रुपए आंकी गई है।