रक्सौल ।(vor desk)।मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने हेतु भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 19अक्तूबर को मोतिहारी आ रही हैं।इस आगमन को ले जिले समेत इंडो नेपाल बॉर्डर पर भी एलर्ट जारी कर दिया गया है।साथ ही कड़ी जांच और चौकसी जारी है।इसी तरह नेपाल सीमा में नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स और पुलिस बल भी एलर्ट मोड में है।ग्रामीण रास्तों पर भी कड़ी चौकसी बरती जा रही है।एंटी नेशनल एक्टिविटी और क्रॉस बॉर्डर क्राइम पर नियंत्रण के दृष्टिकोण से बॉर्डर के दोनो ओर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक,मोतिहारी में राष्ट्रपति के आगमन की सूचना पर मधेश प्रदेश के पुलिस प्रमुख के निर्देश पर नेपाल के वीरगंज(परसा), कलैया (बारा) बॉर्डर पर जांच और सुरक्षा गश्त तेज कर दी गई है।वहीं,वीरगंज काठमांडू त्रिभुवन राज मार्ग के रातों माटी चेक पोस्ट समेत अन्य पुलिस चेक पोस्ट प्वाइंट पर डॉग स्क्वायड के साथ पुलिस टीम मुस्तैद हो जांच में जुटी हुई है। पर्व त्यौहार को देखते हुए भी यह सुरक्षा पहले से ही तेज कर दी गई थी,अब और खास सतर्कता और मुस्तैदी बरती जा रही है।वीरगंज(परसा) के डीएसपी कुमार विक्रम थापा ने बताया कि काउंटर पार्ट की सूचना पर विशेष सतर्कता और चौकसी बरती जा रही है। क्रॉस बॉर्डर क्राइम और पर्व त्यौहार को ले कर सुरक्षा और जांच पहले से ही तेज कर दी गई है।अपराधियो को नकेल के लिए नेपाल पुलिस संकल्पित है ।इधर, रक्सौल बॉर्डर पर मैत्री पुल , पंटोका393, महादेवा समेत अन्य बॉर्डर प्वाइंट पर गश्त और जांच तेज है,ताकि,कार्यक्रम शांतिपूर्वक सफल हो सके।