रक्सौल।(vor desk)। आर्थिक जुर्माना के बाद भी सरिसवा नदी में विभिन्न फैक्ट्री द्वारा कचरा,रसायन आदि डाल कर प्रदूषण फैलाने की शिकायत पर वीरगंज महा नगर पालिका के मेयर राजेश मान सिंह ने प्रशासन की टीम के साथ वीरगंज पथलैया औधोगिक कॉरीडोर के दर्जनों फैक्ट्री का अनुगमन किया ।इसमें करीब आधा दर्जन फैक्ट्री प्रदूषण फैलाते पाए गए।इसमें श्री सिद्धि टेक्सटाइल,ग्लोबल लेदर,मरियम लेदर उद्योग आदि शामिल हैं। ।जिनके विरुद्ध आवश्यक करवाईं का निर्देश जारी किया गया।इस दौरान उन्होंने चेतावनी दिया की तिहार यानी दिवाली और छठ के पूर्व यदि प्रदूषण फैलाना नही रुका तो अब पकड़े जाने पर सीधे कानूनी कारवाई के साथ ही फैक्ट्री को सील कर दिया जायेगा।उन्होंने बताया की पिछले दिनों पांच फैक्टी पर तीन तीन लाख का जुर्माना हुआ था।इसके बाद भी अपेक्षित सुधार नही दिख रहा।उन्होंने संकेत दिया कि सख्त कदम उठाने की तैयारी की जा रही है।इस दौरान महा नगर पालिका के प्रशासक लक्ष्मी पौडेल समेत अन्य अधिकारी और टीम के सदस्य आदि उपस्थित थे।इधर,सांसद प्रदीप यादव ने भी संसद में सरिसवा नदी को प्रदूषण मुक्त कराने की मांग करते हुए इसके लिए संघीय और प्रादेशिक सरकार की विफलता बताया।साथ ही प्रदूषण फैलाने के दोषी फैक्ट्री संचालको पर करवाई की मांग की ।बता दे की यह नदी रक्सौल में प्रवेश करते हुए सिकरहना नदी में मिलती है,जो,गंगा नदी में विलय हो जाती है।