रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल स्थित अनुमंडल अस्पताल में आशा कार्यकर्ताओं की सुविधा के लिए आशा घर का शुभारंभ किया गया।अस्पताल उपाधीक्षक डा राजीव रंजन कुमार ने फीता काट कर उद्घाटन किया।उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों से प्रसव के लिए गर्भवती महिलाओ को ले कर लेबर रूम आने वाली आशा कार्यकर्ताओं की सुविधा और ठहराव के लिए उक्त आशा घर को सुचारू किया गया है।
उपाधीक्षक ने बताया कि रक्सौल में 160आशा कार्यकर्ता हैं,जो,मरीज को ले कर अस्पताल में आती हैं।जिसको देखते हुए आशा कक्ष में तीन बेड वाले अत्याधुनिक सुविधा संसाधन वाला कक्ष बनाया गया है।उन्होंने बताया कि जिला स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर आशा घर को चालू किया गया है,ताकि,गांव से देर रात्रि मरीजों और गर्भवती महिलाओ को ले कर आने वाली आशा कार्यकर्ताओ को ठहरने की सुविधा मिल सकेगी।
आशा प्रबंधक सुमित सिन्हा ने बताया कि पहले पी एच सी में यह सुविधा थी,लेकिन, अनुमंडल अस्पताल बनने के बाद दिक्कत आ रही थी,जिसको देखते हुए आशा घर को अस्पताल के पहले मंजिल पर सुचारू किया गया है।मौके पर मेडिकल ऑफिसर डा अमित जायसवाल, डा अजय कुमार,स्वास्थ्य प्रबंधक आशीष कुमार,आशा प्रबंधक सुमित सिन्हा,यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार,मूल्यांकन एवं अनुश्रवण सहायक जय प्रकाश कुमार ,परिवार नियोजन कौंसलर सौरभ मिश्रा समेत आशा कार्यकर्ता,स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।