Monday, November 25

दुर्गापूजा के पूजा पंडालों में निर्वाध बिजली आपूर्ति के लिए विद्युत विभाग द्वारा अस्थायी कनेक्शन देने का कार्य शुरू

रक्सौल ।(vor desk)।दुर्गापूजा के दौरान पूजा पंडालों में निर्वाध बिजली आपूर्ति के लिए विद्युत विभाग द्वारा अस्थायी कनेक्शन देने का कार्य रविवार से शुरू कर दी गई है। इसके लिए पूजा समितियों को नए तार से कनेक्शन लेने एवं वायरिंग कराने को कहा गया है। इसकी सूचना पूर्व में भी अलग अलग जगहों पर आयोजित शांति समिति की बैठकों में आयोजकों को दी जा चुकी है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए रक्सौल विद्युत कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार सुमन ने बताया कि पूजा पंडालों में मुख्य कनेक्शन प्वाइंट वाले स्थानों पर अग्निशामक की व्यवस्था रखनी है। वहीं पूजा पंडालों में बिजली की गड़बड़ी को अतिशीघ्र दूर करने के लिए अस्थायी तौर पर कॉन्ट्रोल रूम के अलावा मानव बलों को लगाया गया है। बताया गया है कि रक्सौल डिवीजन अंतर्गत सगौली, रामगढ़वा, आदापुर, छौरादानो, बनकटवा व घोरसहन आदि सेक्शनों के पूजा समितियों, आयोजकों की सुविधा के मद्देनजर रक्सौल एवं घोडासहन सब डिवीजन ऑफिस से कनेक्शन हेतु रसीद कटाने की सुविधा दी गई है। इसके लिए रविवार को भी कार्यालय का सहयोग लिया जा सकता है। इसके तहत विभिन्न टैरीफों के लिए विद्युत कनेक्शन का शुल्क निम प्रकार से रखा गया है-
1किलोवाट ₹2060
2किलोवाट ₹3011
3किलोवाट ₹4036
4किलोवाट ₹5061
5किलोवाट₹7560
10किलोवाट₹12684

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!