रक्सौल। (Vor desk)।शनिवार को रक्सौल में वॉक फॉर फ्रीडम कार्यक्रम का आयोजन
द मुवमेंट इंडिया ( विजन रिस्कीयू की स्वयंसेवी शाखा ) और न्याय संस्था, डंकन हॉस्पिटल( रक्सौल) के तत्वाधान में हुआ।
वॉक फॉर फ्रीडम 2023 कार्यक्रम मे स्कूल ऑफ नर्सिंग, डंकन हॉस्पिटल के बच्चे, प्रयास स्वयंसेवी संस्था, स्वच्छ रक्सौल एवं अन्य स्वयंसेवी संस्था के लोग तथा आस – पास के गाँव के लगभग 254 लोगो ने इस कार्यक्रम में भाग लिए l वॉक फॉर फ्रीडम कार्यक्रम विश्व स्तर पर आधुनिक गुलामी के खिलाफ A21अंतराष्ट्रीय समाज सेवी संस्था के द्वारा इस पद यात्रा के आयोजन किया जाता है और भारत में 2017 द मूवमेंट इंडिया के के द्वारा शुरू किया गया था l इस वर्ष 2023 में भारत में 100 जगहों में वॉक फॉर फ्रीडम का आयोजन किया जा रहा है l इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आधुनिक गुलामी जैसे की बाल -विवाह, बाल मजदूरी, मानव तस्करी के खिलाफ लोगो के बीच जागरूकता फैलाना इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रम विभाग मोतिहारी से मोतिहारी सदर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी – ज्योति सिंह, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रक्सौल, राजीव रंजन, एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी रामगढ़वा दिवाकर कुमार,डंकन हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डा प्रभु जोसफ,जिला विधिक सेवा प्राधिकार (DLSA) मोतिहारी से प्रतिनिधि, रक्सौल एवं हरैया थाना के प्रतिनिधि के, झंडा दिखाकर पद यात्रा को शुरू किया गया जो डंकन हॉस्पिटल से निकलकर रक्सौल डंकन हॉस्पिटल से होते हुए एस. एस. बी.जांच चौकी मुख्य मार्ग रक्सौल रेलवे ढाला तक पहुँच कर वँहा मुख्य अतिथियों के द्वारा इस विषय पर अपना विचार प्रकट किया गया फिर वँहा से डंकन हॉस्पिटल के प्रांगण में पहुँचकर कार्यक्रम को समाप्त किया गया l
सभी सहभागियो को प्रमाण – पत्र देकर उन्हे उत्साहित किया गया l इस कार्यक्रम को शुश्री शशिकला और प्रणय मोहंती ने संचालित किया।कार्यक्रम में स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह,रोटी बैंक की पूर्णिमा भारती,डंकन की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ0 – प्रभु प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ0 – वंदना, संदीप शर्मा , सिलास घिमिरे,अजीत कुमार,अनुरुद्ध सिन्हा, होरिल साह, राकेश, मथुरा समेत बड़ी संख्या में गण मान्य,स्टूडेंट उपस्थित थे l