रक्सौल।(vor desk)।शहर के एक एक आवासीय होटल में अंबेडकर ज्ञान मंच के छठे स्थापना दिवस को केंद्रीय अध्यक्ष रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में समारोहपूर्वक मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहेब के तैलीय चित्र पर पुष्पार्चन कर किया गया।
समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंच के संस्थापक मुनेश राम ने समाज में फैले कुरीतियों पाखंडों और अशिक्षा के खात्मे के साथ नशामुक्त समाज के निर्माण का आह्वान किया तथा कहा कि अब वक्त आ चुका है हमें अपने संख्यानुपाती भागीदारी के लिए आवाज बुलंद करने चाहिए तथा इसके लिए गांव गरीबों और अभिवंचित तबकों को शिक्षित करने व नशामुक्त बनाने के लिए प्रेरित करने होंगे।
उन्होंने मंच के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्सौल को बुद्ध सर्किट से जोड़ने की पहल हो या प्रत्येक प्रखंडों में अंबेडकर पुस्तकालय के स्थापना की तैयारी, यह प्रयास लगातार जारी है।हमें अपने बच्चो को शिक्षा के माध्यम से आगे बढ़ाने का संकल्प लेने होंगे।यही हमारे बहुजन महापुरुषों व संत गुरु महापुरुषों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
कार्यक्रम को समाजसेवी नुरुल्लाह खान, शशांक शेखर,ताहिर अंसारी,विजय राम,जगन राम,भाग्य नारायण साह,चंदेश्वर बैठा,संजीव कुमार,मुन्ना कुमार राम,दिनेश राम, रामपुकार राम,बिट्टू गुप्ता,सुधीर पासवान,भुट्टी राम,प्रकाश पासवान, रामपूजन राम,चंद्रिका राम,सज्जन पासवान, झुन्नी कुमारी,मंजूषा कुमारी,ताराचंद राम,रंजीत कुमार,सोनम कुमारी,राकेश कुमार,पवन कुमार,यादवलाल राम आदि ने अपना अपना विचार रखा।मौके पर जयराम राम,ललन कुमार,नंदू राम,रणविजय राज,रंजन पटेल,शिवनाथ राम,विकास राम,राजू कुमार,मिंटू कुमार,चंद्रिका राम राहुल कुमार,भीखम राम आदि मौजूद रहे।