आदापुर।(vor desk)।इंडो-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय श्यामपुर बाजार स्थित एक फोटो कॉपी स्टूडियो की दुकान से 66 ग्राम हेरोइन (मादक पदार्थ) बरामद किया गया है। इस दौरान उक्त बरामदगी की कार्रवाई मंगलवार को एसएसबी 71वीं वाहिनी के जवानों व हरपुर पुलिस के द्वारा संयुक्तरूप से किये जाने की बात कही गई है। इसके बाद दुकान संचालक स्थानीय औरैया गांव निवासी युवक मनीष कुमार को पुलिस अभिरक्षा में लेते हुए अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बरामद मादक पदार्थ की कीमत के बारे में स्पष्ट तौर पर जानकारी नही मिल पाई है। ऐसे इसका मूल्यांकन करीब 20 लाख से भी ज्यादा आंका जा रहा है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए आदापुर थानाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि हरपुर ओपी के माध्यम से एसएसबी के एसआई एल सिंह के आवेदन के आधार पर स्थानीय थाना में कांड संख्या 297/23 दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इधर औरैया पंचायत के मुखिया अकबर देवान व ग्रामीणों के द्वारा उक्त युवक की गिरफ्तारी को संदेहास्पद बताते हुए आश्चर्य प्रकट किया गया है।