आदापुर।(vor desk)।आदापुर के दलित नेता सह पंचायत समिति सदस्या के पति बच्चा पासवान के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए उनके परिजनों ने अपने समर्थकों के साथ गुरुवार को श्यामपुर चौक को जाम कर धरना प्रदर्शन किया। परिजनों का कहना है कि जब तक स्थानीय प्रशासन दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए लिखित आश्वासन नही देती है, तब तक ये धरना अनिश्चितकालीन जारी रहेगा। इधर रोड जाम होने की सूचना पर पुलिस बल के साथ धरनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद व सीओ संजय कुमार झा ने मृतक बच्चा पासवान के परिजनों को काफी समझाया एवं कानून पर भरोसा जताने की बात कही। बताया गया कि इस कांड के सफल उदभेदन हेतु एसआईटी टीम का गठन हुआ है, जो अपनी जांच में जुटे हैं। वहीं सड़क जाम कर यातायात बाधित करने वाले प्रदर्शनकारियों को प्रशासन द्वारा काफी समझाने के बावयुद आक्रोशित लोगों ने बीते 6 घंटों से बाधित आवागमन को जारी रखते हुए सड़क को जाम रखा। जिसके कारण रक्सौल- छौरादानो, लखौरा व श्यामपुर बाजार का मुख्य सड़क बिल्कुल ही बाधित रहा।
बीच चौराहे पर तम्बू गाड़कर एवं सभी सड़कों पर बैरिकेटिंग कर धरना पर बैठे मृतक की पत्नी सह पंसस सदस्या सुनीता देवी उनके पुत्र सूरज कुमार के साथ सैकड़ों की संख्या में बैठे महिलाओं एवं पुरुषों का कहना था कि हत्या की घटना के एक माह बीतने के बावजुद पुलिस द्वारा अब तक हत्यारों को गिरफ्तार नही किया जा सका है। धरना संध्या 5 बजे समाप्त हुआ, इसके बाद आवागमन सुचारू हो सका। इस संदर्भ में सीओ एसके झा एवं थानाध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद का कहना है कि अगर यातायात संचालन सामान्य नही हुआ तो फिर बाध्य होकर धरनार्थियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया की जाएगी। बता दें कि बीते 6 सितंबर की सुबह श्यामपुर गांव निवासी सह पंसस पति बच्चा पासवान की गोली मारकर हत्या चौक के बगल में ही टहलने के क्रम में कर दी गई थी। इसके बाद एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन कर जांच शुरू कर दी गई है। मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।