रक्सौल।(vor desk)।रेल पुलिस ने शांति सुरक्षा के लिए पुलिसिंग के साथ ही वंचित तबके के बच्चों में शिक्षा का अलख जगाने और उन्हें शिक्षित करने का भी बीड़ा उठाया है।इसी कड़ी में रेल एसपी डा कुमार आशीष के निर्देश पर मुजफ्फरपुर के बाद रक्सौल रेलवे स्टेशन पर रेल पाठशाला की शुरुवात की गई है।जिसका उद्घाटन बुधवार की शाम रेल पुलिस अनुमंडल बेतिया के डीएसपी उमेश कुमार ने फीता काट कर किया है।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि रेल पुलिस की यह पहल स्टेशन परिक्षेत्र में रहने वाले अनाथ,असहाय और निर्धन बच्चों के लिए है,जो पढ़ लिख कर योग्य और शिक्षित इंसान बने,मुख्य धारा में शामिल हों ।इस तरह के अनेकों ऐसे बच्चे होते हैं ,जिनके माता पिता भी होते हैं,किंतु,वे बच्चों को पढ़ा नहीं पाते।ये बच्चे भटक जाते हैं और क्राइम की दुनिया में कदम रखते हैं,जो समाज की सुरक्षा के लिए खतरा बनते हैं।एसपी डा कुमार आशीष ने मुजफ्फरपुर में रेल पाठशाला की शुरुवात कर एक मॉडल खड़ा किया,जिसमे बच्चे प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त कर सके ।रक्सौल में यह मुजफ्फर पुर के बाद दूसरी पाठशाला सीमा क्षेत्र के लिए नजीर पेश करेगा।
उन्होंने रेल पाठशाला में उद्घाटन के बाद बच्चों को शिक्षा दान भी दिया और उन्हें पढ़ने लिखने के लिए प्रेरित किया।साथ ही उन्हें किताब,कौपी,पेंसिल,रबड़,समेत अन्य स्टेशनरी सामग्री प्रदान की।इस नि:शुल्क रेल पाठशाला का इंचार्ज रेल पुलिस के कांस्टेबल अराधना गुप्ता को बनाया गया है,जो ,करीब 25से ज्यादा बच्चों को शिक्षित कर रही हैं।बताया गया कि आगे के दिनो में ऐसे स्टेशनों पर जहां राजकीय रेल पुलिस सक्रिय है, वहां भी रेल पाठशाला खोली जाएगी।यह रेल पाठशाला प्रतिदिन चार घंटे चलेगी,जो क्षेत्र में बासोवास करने वाले बच्चों को शिक्षित बनाएगी। रक्सौल में इस पाठशाला को खोले जाने से बच्चों और उनके परिजनों में हर्ष देखा गया है।इस मौके पर अतिथि के रूप में स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह,रेल पुलिस के नरकटियागंज के सर्किल इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार,रेल थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार,सब इंस्पेक्टर रामानंद सिंह,रेल सुरक्षा बल के सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार मिश्रा आदि मौजूद थे।
निरीक्षण
पुलिस अनुमंडल बेतिया के डीएसपी उमेश कुमार रक्सौल स्थित राजकीय रेल थाना का निरीक्षण किया।साथ ही स्टेशन के भौगोलिक स्थिति का जायजा लिया।उन्होंने थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार और रेल पुलिस के अधिकारियो के साथ एक बैठक की और आवश्यक निर्देश दिए।उन्होंने आगामी दशहरा, दीपावली,छठ पर्व को ले कर अलर्ट रहने का निर्देश दिया।कहा कि कोई कोताही नहीं होनी चाहिए।सुरक्षा को ले कर टीम वर्क करने के साथ ही रेल दुर्घटना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए भी निर्देशित किया।नशा खुरानी,तस्करी, को ले कर निर्देशित किया कि सख्ती से निपटे।रेल क्षेत्र में सुरक्षा के मद्देनजर सघन पेट्रोलिंग करें।