रक्सौल ।(vor desk)।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 154वां जयंती तथा स्वच्छता ही सेवा अभियान 2023 के उपलक्ष्य में वीरगंज स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास द्वारा दूतावास परिसर में कार्यक्रम का आयोजना किया गया।
इस मौके पर स्वच्छता ही सेवा अभियान 2023 अन्तर्गत आयाेजन कार्यक्रम में स्वच्छता प्रवर्द्धन करने के बारे में चर्चा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महावाणिज्यदूत नितेश कुमार और वाणिज्य दूतावास के अन्य सदस्यों तथा आमंत्रित सहभागियों द्वारा गान्धी के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया।
इस अवसर पर वाणिज्य दूतावास द्वारा 13 सफाईकर्मियों और दो स्वच्छताकर्मी को स्वच्छता सम्मान पुरस्कार प्रदान किया गया।
महावाणिज्यदूत नितेश कुमार ने वाणिज्य दूतावास के सदस्यों को स्वच्छता का शपथ दिलाया।
वहीं,महात्मा गांधी के जीवनी पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।जैन तेरपंथी महिला मंडल समेत अन्य संस्था ने उक्त प्रस्तुति दी। उक्त कार्यक्रम में 70 से अधिक लोग उपस्थित थे और कार्यक्रम का लूत्फ उठाया।
महावाणिज्यदूत नितेश कुमार ने महात्मा गान्धी का स्मरण करते हुए शान्ति और अहिंसा के मार्ग पर चलने का आह्वान किया।इस अवसर पर कंसूल तरुण कुमार, शैलेन्द्र कुमार,शतिश पटापट्टू सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।