Sunday, November 24

अजीत हत्याकांड में पत्नी सोनम गिरफ्तार,अपने प्रेमी सुजीत सिंह से मिल कर हत्या कांड को दिया अंजाम!


बारा जिला के एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया खुलासा
रक्सौल।(vor desk)।बारा जिला के पचरौता नगरपालिका वडा नम्बर 6 लक्ष्मीनिया में हुई भारतीय युवक अजीत कुमार सिंह हत्याकांड का पर्दाफाश हो गया है।खुलासा हुआ है की इस हत्या कांड में मृतक की पत्नी सोनम समेत उसके साथियों की भूमिका थी।यह हत्या घोड़ासहन में लूटे गए सोना और छौड़ादानों में खरीदी गई प्रॉपर्टी की प्लॉटिंग के बाद हिस्सेदारी के विवाद के कारण हुई। इस विवाद के बाद अजीत को हटा कर नया लीडर शिप चुनने की योजना थी। साथी सुजीत सिंह की अजीत की पत्नी सोनम सहनी सिंह के बीच अवैध संबंध भी कारण बना,जिस वजह से खुद सोनम ने ही सूचना आदान प्रदान और रेकी की और साजिश के तहत गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई।
प्रेस कान्फ्रेस में बारा जिला के एसपी सुरेश काफले ने पकड़ी गई पत्नी सोनम  को सार्वजनिक करते हुए बताया कि उसे बारा जिला के सीमाइ क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने बताया कि पिछले26सितंबर को बिहार के पूर्वी चंपारण के दरपा थाना क्षेत्र के सुखलहिया निवासी राम पुकार सिंह के पुत्र अजीत कुमार सिंह की नो मैन्स लैंड से 700मीटर अंदर बारा जिला के पचरौता में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।सिसिटिवी फुटेज से इस वारदात का पर्दाफाश हुआ।
उन्होंने दावा किया कि करीब3वर्ष पहले भारत के घोड़ासहन में सोना लूट पाट की गई थी।जिसमे 8लाख रुपए के लेन देन को ले कर विवाद हुआ।सोना की बिक्री से मिली रकम के निवेश से ही मिल जुल कर छौड़ादानों में जमीन खरीद कर प्लॉटिंग की गई। लेन देन और हिस्सेदारी के विवाद में यह हत्या हुई।उन्होंने बताया की पुछ ताछ में खुलासा हुआ है कि सुजीत गैंग लीडर बनना चाहता था,जिसमे अजीत की पत्नी सोनम की रजामंदी थी।जिसके बाद साजिश के तहत नेपाल घूमने के बहाने लाया गया और हत्या कर दी गई।उन्होंने बताया कि सुजीत सिंह(25) ने गोली मारी।सुजीत शूटर है और कई वारदात में शामिल रहा है।हत्या पूर्व के सीसीटीवी फुटेज में वह अजीत द्वारा चलाए जा रहे बाइक पर सवार था।वहीं,चंचल पांडे(24)मनीष कुमार साहनी(22)कामेश्वर सहनी (20)तीनों एक बाईक पर एस्कोर्टिंग में थे।सभी दरपा थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं।इसमें रणजीत मुखिया नामक युवक भी सोनम के साथ रेकी में था।घटना स्थल से एक गोली और एक खोखा बरामद किया गया था।सोनम (23वर्ष)ने अपने प्रेमी सुजीत से मिल कर हत्या के वारदात को अंजाम दिए जाने की बात स्वीकार कर ली है।उसने बताया कि नेपाल में हत्या इसलिए की ताकि पकड़े ना जा सकें।हत्या के बाद सुजीत ने सोनम को फोन कर सूचना दी और भाग निकलने की बात कही जिसके बाद सोनम बारा जिला के सीमावर्ती सिमरौगढ़ में आ छुपी।इस बीच पुलिस सुराग पर उसे भारतीय क्षेत्र में भागते वक्त खदेड़ कर नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।उन्होंने बताया कि मोतिहारी की रहने वाली सोनम के प्रेमी और शूटर सुजीत समेत पांचों संलिप्त अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए भारतीय पुलिस के सहयोग समन्वय से गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान जारी है।(रिपोर्ट:पीके गुप्ता)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!