आदापुर।(vor desk)।दहेज में बाइक नही मिलने से नाराज परिजनों द्वारा एक विवाहिता की हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना स्थानीय थानाक्षेत्र के आंध्रा पंचायत अंतर्गत बरैया टोला गांव में शनिवार की रात में घटित होने की बात बताई गई है। मायके वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रविवार की सुबह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। वहीं घटना को अंजाम देकर ससुराल वाले घर छोड़ कर फरार हो गए हैं। इधर पोस्टमार्टम के उपरांत शव को स्थानीय हरपुर थाना क्षेत्र के नायकटोला निवासी मायके वालों ने लाकर अंतिम संस्कार किया। ग्रामीण सह पंसस पति कोहिनूर आलम ने बताया कि गांव निवासी करीम मियां ने अपनी पुत्री मैरून खातून की शादी गत वर्ष बरैया गांव निवासी शमसुल मियां के पुत्र दिलशाद मियां से यथाशक्ति उपहार देकर धूमधाम से किया था। वहीं शादी के तुरंत बाद से ही उसके ससुराल वाले दहेज के रूप में बाइक की मांग किया करते थे। इधर रविवार की सुबह अचानक सूचना मिली कि मैरून खातून की हत्या कर दी गई है। सूचना पर जब मायके वाले बरैया टोला गांव पहुंचे तो देखा कि उसकी शव को घर मे बंद कर घरवाले सभी लोग फरार हो चुके थे। घटना की सूचना पर मृतका के माता किताबन खातून सहित अन्य का रो रोकर बुरा हाल है। इस संदर्भ में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि शव देखने से प्रथम दृष्टया उसके गले मे निशान होने से गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है। वहीं विशेष पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हो सकता है। फिलहाल मामले में विधिसम्मत कार्रवाई जारी है।