राजकीय रेल पुलिस ने कोइरिया टोला से सन्तोष महतो को किया गिरफ्तार,दो अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल रेलवे रोड में ई रिक्शा चालक सुनील साह को गोली मारने के मामले का उद्भेदन करते हुए राजकीय रेल पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।इस मामले में खुलाशा हुआ है कि गोली चलने का कारण स्मैक तस्करी को ले कर उतपन्न विवाद था।बता दे कि 4 सितंबर को स्टेशन रोड में रक्सौल के कौड़िहार भगवानपुर निवासी ई-रिक्सा चालक सुनील साह को गोली मार दी गई थी।वह सड़क पर लहू लुहान चीखता चिलाता रहा ।लेकिन,किसी ने एक न सुनी।बाद में राजकीय रेल पुलिस ने भर्ती कराया।अंततः जान बच गई।उसी के बयान पर यह गिरफ्तारी हुई और गोलाबारी का राज खुला है। हालांकि इस मामले में दो आरोपी अब तक फरार हैं। जिन पर गोली चलाने का आरोप है।जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है।इस बाबत प्रभारी रेल थानाध्यक्ष ललन कुमार सिंह ने बताया कि जीआरपी थाना कांड संख्या 47/19 के आरोपी कोइरीया टोला वार्ड नंबर 24 निवासी कामदेव महतो के पुत्र संतोष महतो को शुक्रवार की सुबह 8 बजे छापेमारी कर उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में अभी मुख्य रूप से डंकन रोड मिश्रा कॉलोनी निवासी गूड्डू पटेल व सोना हॉल के पिछे मोहल्ला के निवासी गोलू कुमार की तलाश पुलिस को है। जो कि अभी फरार चल रहे है।एक गिरफ्तार आरोपी संतोष महतो की पहचान गोली लगने से घायल ई-रिक्सा चालक सुनिल साह ने भी की है। सुनिल को स्टेशन रोड में 4 सितंबर की सुबह करीब 10 बजे गोली मारी गयी थी। छापेमारी के लिए गयी टीम में एएसआई शंभू कुमार, पीटीसी धिरेन्द्र कुमार, डीपीसी संजय पासवान सहित अन्य मौजूद थे। जीआरपी के प्रभारी थानाध्यक्ष ललन सिंह ने बताया कि गूड्डू पटेल एक कुख्यात अपराधी है, उस पर पूर्व से कई मामले चल रहे है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जायेगी।वह एक शूटर है और इस घटना के बाद से फरार है।
BSNL FTTH FRANCHISE RAXAUL 9471082322, 7979002322
बयान से सामने आया विवाद का राज
राजकीय रेल पुलिस की पूछताछ में आरोपी संतोष महतो ने स्वीकार किया है कि घटना के दिन गूड्डू पटेल व नवराज बैठा के बीच स्मैक को लेकर कुछ विवाद चल रहा था। जिस विवाद में ई-रिक्सा चालक सुनिल साह भी पड़ गया।इसके बाद सुनिल साह ने संतोष महतो को पकड़ लिया। इसके बाद गूड्डू पटेल के द्वारा देशी कट्टा से गोली चलायी गयी जो गोली किच कर गयी। इसके अपराधियों के द्वारा 9 एमएम के पिस्टल से एक गोली फायर की गयी, जो उसके मुंह में मार दी गयी। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी सुगौली की ओर भाग निकले थे और बीते 23 दिनो से जीआरपी की टीम इस मामले को ट्रेस में करने में जूटी थी।बता दे कि घटना स्थल राजकीय रेलवे मध्य विद्यालय के पास था।जहां आरपीएफ,राजकीय रेल पुलिस व हरैया ओपी पुलिस की दूरी ज्यादा नही है।बावजूद दिनदहाड़े सरेआम सुनील को गोली मार कर अपराधी आराम से चलते बने।