
रक्सौल।(vor desk)। नेपाल के वीरगंज स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास द्वारा भरतपूर में अवस्थित चितवन मिडटाउन रिज़ॉर्ट में “इंडो-नेपाल टूरिज्म मीट’ का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य द्विपक्षीय पर्यटन को बढ़ावा देना और दोनों पक्षों के पर्यटकों के सामने आने वाली कठिनाइयों को दूर करना और इस संबंध में सरकारी और निजी एजेंसियों के बीच समन्वय स्थापित करना था।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बागमती प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन और सहकारिता मंत्री पुकार महाराजन थे।इस कार्यक्रम में भरतपुर महानगर के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी; सलाहकार-राष्ट्रीय पर्यटन सलाहकार परिषद, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार; भारतीय वन सेवा-क्षेत्र निदेशक, वाल्मिकी बाघ परियोजना; चितवन राष्ट्रीय उद्यान के प्रतिनिधि; परसा राष्ट्रीय उद्यान के प्रतिनिधि,भारत और नेपाल के होटल और टूर ऑपरेटरों के प्रतिनिधियों ने चर्चा के दौरान अपने विचार प्रस्तुत किये।

अपने संबोधन में महावाणिज्य दूत नितेश कुमार ने दोनों देशों के लिए पर्यटन के महत्व पर ज़ोर दिया। कहा कि भारत नेपाल में पर्यटन का सबसे बड़ा स्रोत देश है।पर्यटन पर नेपाली अर्थव्यवस्था की निर्भरता पर अधिक जोर नहीं दिया जा सकता। दोनों देशों के बीच वीज़ा-मुक्त व्यवस्था से भारत और नेपाल के बीच सीमा पार पर्यटन बढ़ता है।इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य दोनों देशों में पर्यटन स्थलों को लोकप्रिय बनाने और पर्यटकों सहित विभिन्न हितधारकों के सामने आने वाली कठिनाइयों को हल करने के लिए सभी हितधारकों को प्रेरित करना है।वक्ताओं द्वारा चितवन राष्ट्रीय उद्यान, परसा राष्ट्रीय उद्यान और वाल्मिकी टाइगर रिजर्व के जुड़ाव पर प्रकाश डाला गया।यह ध्यान आकृष्ट कराया गया कि भारत और नेपाल के पर्यटन स्थल रामायण, बुद्ध और जैन सर्किट से जुड़े हुए हैं। बागमती प्रदेश और बिहार के पूर्वी और पश्चिमी चंपारण जिलों पर जोर देने के साथ दोनों देशों में पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया गया।पर्यटकों की सुविधा के लिए सीमा पर हेल्प डेस्क स्थापित करने की आवश्यकता पर भी चर्चा की गई।


मंत्री पुकार महाराजन ने नेपाल में भारतीय वाहनों से सड़क कर और अन्य करों के संग्रह में सुधार और सुव्यवस्थित करने के मामले पर विचार करने पर सहमति व्यक्त की। उन्होंने प्रतिभागियों को आश्वासन दिया कि उठाए गए बिंदुओं को विधिवत नोट किया गया है और सभी मुद्दों को हल करने के लिए उचित कार्रवाई की जाएगी।