रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल स्थित अनुमंडल अस्पताल में प्रसव कक्ष इन दिनों लगातार विवादों में है।लापरवाही और बदनामी को देखते हुए पूर्वी चंपारण के सिविल सर्जन डा अंजनी कुमार सिंह ने इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जांच कमेटी गठित कर दी गई है।बताया गया है कि जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा शरत चंद्र शर्मा के नेतृत्व वाली जांच कमेटी में डा श्रवण पासवान समेत अन्य वरीय अधिकारी शामिल हैं।मिली जानकारी के मुताबिक, जल्द ही उक्त कमेटी अस्पताल के प्रसव कक्ष में हुई लापरवाही और कुव्यवस्था की जांच कर विभाग को रिपोर्ट सौंपेगी।
मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार 13,सितम्बर को न्यू नेटल वार्ड में रक्सौल के बड़ा परेउवा की एक गर्भवती महिला का फर्श पर ही कथित प्रसव होने और शिशु के मृत होने का लापरवाही पूर्ण मामला सामने आने और इसका विडियो वायरल होने का प्रकरण तूल पकड़ गया है।इधर,प्रसव के लिए भर्ती की गई रक्सौल के सिहोरवा की एक महिला रेखा देवी के सामने इस प्रकरण के होने के बाद उसे रेफर किए जाने ठीक से इलाज न करने और कथित रूप से उसे धमकी दिए जाने के बाद इस बाबत जिलाधिकारी और सिविल सर्जन को की गई शिकायत को भी गंभीरता से लिया गया है।वहीं,पिछले 8सितम्बर को प्रसव कक्ष में एक महिला के प्रसव के बाद पी पी एच के बीच अवैध उगाही,ममता कार्यकताओं के आपस में भिड़ने और जी एन एम द्वारा एक आशा कार्यकर्ता पार्वती देवी को तमाचा मारे जाने को ले कर उठे विवाद और फिर आशा कार्यकर्ताओ द्वारा प्रसव कक्ष में हंगामा और जी एन एम से दुर्व्यवहार की घटना से तनाव कायम रहा।इससे पहले अगस्त माह में प्रसव कक्ष का एक वीडियो भी वायरल हुआ था,जिसमे एक जी एन एम डीलीवरी के लिए पैसे मांगते देखी जा रही थी।