40 देशों के बीच हुई प्रतिस्पर्धा में टीम(एसपेरंज़ा) के लीडर मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र मो०शोऐब अख्तर ने मारी बाजी !
रक्सौल।( vor desk )।राजीव गांधी प्रौधौगिकी विश्वविद्यालय भोपाल की टीम दिल्ली में 23 से 25 सितंबर को आयोजित इंटरनेशनल रोबोटिक्स चैंपियनशिप ‘टेक्नोसियन’ में शामिल हुई।जिसमे टीम(एसपेरंज़ा) के लीडर शोएब के नेतृत्व में सफलता के झंडे गाड़े। मोहम्मद शोएब रक्सौल कर नौकाटोला निवासी मो०कैफ़ी आज़म के पुत्र हैं।जो मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र हैं।और राजीव गांधी प्रौधोगिकी विश्व विद्यालय में अध्यययनरत हैं।21 वर्षीय शोएब ने वर्ल्ड रोबोटिक्स चैंपियनशिप में दूसरा स्थान व इंटरनेशनल रोबोटिक्स लीग में तीसरी स्थान हासिल कर बिहार का नाम रौशन किया है। मो०शोऐब अख्तर ने बताया कि पुराने ट्रैक रेकॉर्ड और रोबोटिक्स के प्रतियोगिताओं के एक्सपेरिएंस के आधार पर इंटरनेशनल राउंड के लिए हमारे टीम सपरेन्जा को सेलेक्ट किया गया था ।नई दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में हुई इस चैंपियनशिप मे दुनिया के 40 देशों की टीम हिस्सा ली ।जिसमे जापान,श्रीलंका,मलेशिया, बांग्लादेश ,नेपाल आदि की टीम ने भी शिरकत किया।भोपाल (मध्यप्रदेश) का प्रतिनिधित्व कर रही राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल की टीम ने इस चैंपियनशिप में हिस्सा लिया।जिसमे सफलता के झंडे गाड़ कर अपनी प्रतिभा साबित की।इस टीम में भानु प्रताप सिंह ,शाहबाज़ अख्तर ,प्रभात कुमार मिश्रा ,वाहिद ,अक्षत ,समीर ,अरबाज़ अख्तर और आदित्य यादव समेत कुल दस सदस्य शामिल थे ।