आदापुर।(vor desk)।बिहार सरकार अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के हितों के संरक्षण के लिए कृत संकल्पित है।इस हत्याकांड के दोषी चाहे कोई भी हो बख्शें नही जायेंगे।उक्त बातें राज्य अनुसूचित आयोग के अध्यक्ष सह राजद के पूर्व विधायक राजेंद्र कुमार राम ने मंगलवार को चर्चित समाजसेवी बच्चा पासवान हत्याकांड की जांच करने पहुंचे श्यामपुर में कही।उन्होंने दोषियों को यथाशीघ्र गिरफ्तार करने के लिए एसपी कांतेश मिश्र से मोबाइल पर बात किया तथा उन्हें इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कहा कि नेपाल या कहीं भी छुपे बदमाशों को ढूंढकर जल्द गिरफ्तार करें तथा पीड़ित पंचायत प्रतिनिधि के परिजनों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।वही, कल्याणपुर के बिहार अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष सह राजद के पूर्व विधायक राजेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम मंगलवार को चर्चित बच्चा पासवान हत्याकांड की जांच करने श्यामपुर गांव पहुंची।इस मौके पर पीड़ित पंचायत समिति सदस्य सुनीता देवी और उनके पुत्र सूरज पासवान से मुलाकात कर आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार राम ने एक सप्ताह के अंदर घटना में शामिल अपराधियों के गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।पीड़ितों को अपराधियों द्वारा मिल रही धमकियों को काफी गंभीरता से लेते हुए उन्होंने कहा कि इस निर्मम हत्या कांड काफी निंदनीय है। दिवंगत बच्चा पासवान दलित समाज के सच्चे पथ प्रदर्शक थे,जिनकी हत्या से समाज ने एक सच्चे योद्धा को खो दिया है।राजद विधायक सह जिला राजद अध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने भी परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि वे राज्य सरकार से उचित मुआवजा तथा परिवार में एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने के लिए प्रयास करेंगे।वही,आयोग के सदस्य अशोक कुमार पासवान ने कहा कि दो किस्तों में पीड़ित परिवार को कल्याण विभाग द्वारा आठ लाख पच्चीस हजार रुपए की राशि अनुदान के रूप में तत्काल मिलेगा तथा परिवार के एक आश्रित को सरकारी नौकरी दिलाने के लिए आयोग प्रयास करेगी।उक्त मांगों को दुहराते हुए विधानसभा प्रत्याशी सह राजद नेता रामबाबू यादव ने परिजनों को सुरक्षा के सह उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।आयोग के सदस्यों को देखते ही दिवंगत समाजसेवी बच्चा पासवान के दरवाजे पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।सबने पीड़ित परिजनों को सुरक्षा तथा मृतक के दोनों पुत्रों को सरकारी नौकरी के साथ पुत्र की शिक्षा और शादी के लिए एक करोड़ रूपये अनुदान की मांग कर रहे थे।इस टीम में आयोग के सदस्य अशोक कुमार पासवान, जिला कल्याण पदाधिकारी राजीव कुमार रवि,राजद के प्रदेश महासचिव मदन प्रसाद गुप्ता (पूर्व मुखिया),रजत प्रधान,सुरेश सहनी ,राजेन्द्र यादव शामिल थे,जबकि मौके पर पूर्व उपप्रमुख रामजीवन बैठा, पूर्व मुखिया पति मोदेलाल पासवान, सरपंच पति श्रीकांत यादव, मृतक के बड़े भाई हरेंद्र पासवान ,जागा पासवान ,सुभाष यादव ,सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।