वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ ने गैर कानूनी वसूली पर जताई आपत्ति
रक्सौल।(vor desk)।वीरगंज- पथलैया औधोगिक कॉरीडोर में तीन जगह सवारी कर और कबाड़ी कर वसूली से त्रस्त भारतीय और नेपाली मालवाहकों से अवैध और जबरन वसूली का मामला तूल पकड़ गया है।इसके विरोध में चालको ने बीते दिनों वीरगंज आईसीपी बहुवरी रोड जाम कर जम कर विरोध प्रदर्शन भी किया था।चालको का आरोप है कि इस कॉरीडोर में वीरगंज महा नगर पालिका,जीतपुर नगर पालिका और परवानी पुर गांव पालिका द्वारा उक्त कर वसूला जा रहा है,जबकि,आइसीपी बाईपास,पदम रोड और हाईवे सड़क विभाग या हाइवे की सड़क है।इन सड़को से नगर पालिका को कोई लेना देना नही है।बावजूद, तीनो जगह धांधली की जा रही है।एक ही ट्रक से तीनो जगह 2400रुपए यानी1500रुपए भारतीय रूपये वसूला जा रहा है।विरोध प्रदर्शन में शामिल एनएल 01एसी 0532नम्बर के भारतीय मालवाहक के चालक सन्तोष साह ने बताया कि वीरगंज कस्टम से पथलैया स्थित विभिन्न फैक्ट्री तक के लिए वस्तु लोड या अनलोड कर आते जाते 1500रुपया भारतीय वसूला जा रहा है।नही देने पर दुर्व्यवहार और गुंडागर्दी की जा रही है।वहीं,एक अन्य भारतीय चालक विरेंद्र दास ने बताया कि खाली गाड़ी से कबाड़ी कर के नाम पर 350रुपए भारतीय वसूला जाता है,रसीद नेपाली रुपए का दिया जाता है।विरोध करने पर गाली गलौज कर ट्रक रोक दिया जाता है।मालवाहक चालको ने एक स्वर से बताया कि भारत और तीसरे देशों के माल ले कर आने वाले माल वाहक ट्रक से भी वसूली की जा रही है,जो गैर कानूनी है।इसी तरह लोकल ट्रक चालक भी परेशान हैं ।चालको का यह भी कहना था कि वीरगंज आइसीपी और वीरगंज ड्राइपोर्ट से प्रतिदिन करीब300 से ज्यादा भारतीय ट्रक,कंटेनर आवाजाही करते हैं,जिनसे आते जाते जबरन वसूली की जा रही है।
इस बीच परसा जिला के एसपी कोमल शाह के समझाने बुझाने और इस समस्या के समाधान की त्वरित पहल के आश्वासन के बाद उनका विरोध प्रदर्शन समाप्त हुआ था।उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही निराकरण होगा।
इस बाबत वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के उपाध्यक्ष माधव राज पाल ने बताया कि इस तरह मालवाहक और खाली दोनो तरह के ट्रक से हो रही जबरन वसूली और गैर कानूनी गतिविधि से ट्रांसपोर्टेशन के साथ कारोबार और फैक्ट्री संचालन पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।उन्होंने बताया कि वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ ने वीरगंज महा नगरपालिका और प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया गया है,जरूरत पड़ी तो नेपाल सरकार को अवगत कराया जाएगा।आर्थिक शोषण और गैर कानूनी गतिविधि के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी की जा रही है ।इधर,पूछने पर वीरगंज महा नगर पालिका के राजस्व महा शाखा प्रमुख मनोज कर्ण ने बताया की निर्धारित 23वस्तु /आइटम लदे ट्रक से ही कर लेना है।इसके लिए निजी कम्पनी को ठेका दिया गया है।उन्होंने कहा की समझौता विपरीत कर वसूली के विरुद्ध जांच कर करवाई की जायेगी।
बता दे कि केवल गंडक बहुवरी सड़क पर प्रतिदिन6लाख रुपए की वसूली ठेकेदारों द्वारा की जा रही है,जिससे ट्रक चालकों में आक्रोश है।