रक्सौल।(vor desk) । रक्सौल स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में कई बार प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा आश्वासन दिए जाने के बावजूद भी अभी तक विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं आवश्यक जाँच के मेडिकल इक्विपमेंट की कमी बनी हुई है।इस कारण अनुमंडल क्षेत्र के दैनिक एवं आपातकालीन मरीज़ों को नित्य दिन भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।इसमें सबसे अधिक परेशानी ग़रीब मरीज़ों को हो रही है जो पैसे के आभाव में महंगे इलाज के लिए निजी अस्पतालों में नहीं जा पाते हैं।कई ग़रीब मरीज़ तो सरकारी स्वास्थ्य विभाग के असुविधाओं का शिकार हो कर बीच में दम तोड़ देते हैं।कुछ ऐसी ही परिस्थिति शनिवार को अनुमंडलीय अस्पताल रक्सौल में पेश आई लेकिन अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राजीव रंजन कुमार एवं डॉ मुराद आलम के सूझ बूझ से एक असहाय मरीज़ को बचा लिया गया।हुआ यूँ कि कोइरिया टोला निवासी एक असहाय मरीज़ किशोरी प्रसाद ( 60)को किसी के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जिसके सीने में दर्द के साथ अत्यधिक पसीना आने के साथ निढ़ाल स्थिति थी जिसे जांचोपरांत प्रथम दृष्टया एनजाइना का दर्द बताया गया तथा प्राथमिक उपचारोपरांत राहत मिलने के बाद एम्बुलेंस से सदर अस्पताल मोतिहारी रेफर कर दिया गया।अस्पताल उपाधीक्षक राजीव रंजन ने बताया कि अस्पताल में आई सीयू और विशेषज्ञ डॉक्टर नही रहने की वजह से त्वरित तौर पर फस्ट एड देते हुए मरीज को मोतिहारी रेफर किया गया है।