आदापुर।(vor desk)।आदापुर प्रखंड क्षेत्र के लतिहनवा गांव स्थित राम जानकी मठ परिसर में लगे मेले में पानी पूरी बेचने आए मध्यप्रदेश के भिंड निवासी एक दंपती के नौ वर्षीय बच्चे की डूबने से हुई मौत हो गई है।ग्रामीणों के मुताबिक,शुक्रवार को लतिहनवा गांव स्थित राम जानकी मठ परिसर में जन्माष्टमी के अवसर पर महावीरी मेले का आयोजन किया गया था।इस मेले में छौड़ादानों छोटी बाजार से मध्य प्रदेश के भिंड निवासी लखपत कुशवाहा पानी पूरी (पुचका)बेचने गया।इसी दरम्यान उनका नौ वर्षीय पुत्र अनूप कुशवाहा भी मेला देखने चला गया।पानी पूरी बेचने में व्यस्त पिता ने जब कुछ देर के बाद बेटे को नही देखा तो परेशान हो काफी खोजबीन करने लगा।बावजूद,वह नही मिला और उसके गायब होने की सूचना सोशल मीडिया पर चलने लगी।किसी ने बताया कि उक्त लड़का पोखरे के किनारे शौच करते देखा गया है।उसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई।मौके पर पहुंची पुलिस की उपस्थिति में पोखरे में हुई तलाशी के बाद करीब डेढ़ बजे बच्चे का शव पोखरे से बरामद किया गया।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया।बताया जाता है कि मृतक बच्चे के माता पिता करीब सोलह वर्ष से छौड़ादानों छोटी बाजार पर रहकर पानी पूरी का कारोबार करता था।इस घटना से मृतक परिजनों में कोहराम मच गया है।इस आशय की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद ने कहा कि बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है