रक्सौल।(vor desk)।अम्बेडकर ज्ञान मंच के तत्वावधान में रक्सौल स्थित प्रखंड मुख्यालय सभागार में मंगलवार को बिहार लेनिन शहीद बाबू जगदेव कुशवाहा का शहादत दिवस मनाई गई।कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर बीडीओ जय प्रकाश कुमार और प्रखंड स्वच्छता समन्वयक धनश्याम राम ने संयुक्त रूप से किया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने करते हुए बताया कि बाबू जगदेव कुशवाहा शोषित पीड़ित मानवता की सच्ची वाणी थे।उन्होंने आजीवन शोषकों के खिलाफ शोषितों की लड़ाई लड़ते हुए सत्ता संरक्षित गोलियों के शिकार बन गए।उनकी शहादत ने सूबे बिहार राज्य में गरीब शोषित पीड़ित मानवता की रक्षा के लिए मिल का पत्थर साबित हुआ और शोषकों की मनमर्जी पर विराम लगा।उन्होंने कहा कि बाबू जगदेव कुशवाहा की कुर्बानी तब सफल होगी,जब उनकी अमर वाणी सौ में नब्बे शोषित है नब्बे भाग हमारा है..जैसे क्रांतिकारी नारे के अनुसार समाज में गरीबों को उनका वास्तविक हक और अधिकार मिलेगा।
इस मौके पर मंच के सदस्यों ने बारी बारी अमर शहीद बाबू जगदेव कुशवाहा के तैलीय चित्र पर पुष्पार्चन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके जीवनी और संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।मौके पर मंच के वरीय सदस्य श्रेयांश कुमार उर्फ बिट्टू गुप्ता,ध्रुव प्रसाद कुशवाहा, हरिशंकर कुशवाहा (एडवोकेट),भाग्य नारायण साह, उमाशंकर राम, मनजीत कुमार, शिवजी राम,नीलम देवी, सोनम कुमारी,मंजूषा कुमारी सहित अन्य उपस्थित शामिल थे।
क्रांतिवीर को कोटि कोटि नमन🙏💐