रक्सौल ।(vor desk)। शहर के श्रीराम जानकी सह विवाह भवन समिति की विशेष बैठक समिति के सभागार में संपन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता ने किया । बैठक में विशेष रूप से छ: सितंबर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को पूरे हर्षोल्लास एवं भव्य रूप से मनाने पर विस्तार से चर्चा हुई । इस मौके पर उपस्थित समिति के सचिव शिवपूजन प्रसाद ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूरे भक्ति भाव एवं समारोहपूर्वक मनायी जाएगी । इसके निमित्त सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है । उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर को फूलों एवं विधुत साजसज्जा से आकर्षक बनाया जाएगा । इस वर्ष मंदिर के भीतर महिला श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी जिससे उन्हें पूजा पाठ में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो । इस अवसर पर बाहर से पधारे भजन गायक अपनी सुमधुर संगीतमय भजन एवं झाँकी की प्रस्तुति देंगे जो सभी श्रध्दालुओं के लिए आकर्षण का केन्द्र होगा । छ: सितंबर को रात्रि में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के पश्चात श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण भी सुनिश्चित किया गया है । साथ ही भगवान श्रीकृष्ण का छठियार भी ग्यारह सितंबर को पूरे भक्ति भाव व हर्षोल्लास से संपन्न होगा ।इस मौके पर समिति के संरक्षक ओमप्रकाश गुप्ता एवं पन्नालाल प्रसाद, सहसचिव जगदीश प्रसाद, कार्यकारिणी सदस्य विजय वर्णवाल, ध्रुव सर्राफ, सुरेश कुमार , राजेश आर्य, मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी तथा विशेष आमंत्रित रमेश कुमार गुप्ता एवं चिरंजीलाल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही । इसकी जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने दी है ।