Monday, November 25

फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर-स्वास्थ्य अधिकार‍ियों समेत 6 लोगों को पुलिस ने भेजा जेल, जांच के नाम पर अवैध वसूली करते दबोचे गए थे सभी

मोतिहारी/रक्सौल।(vor desk)।पलनवा थाना क्षेत्र के लौकरिया पंचायत के बजरंग चौक पर शुक्रवार फर्जी ड्रग इंसपेक्टर व स्वास्थ्य पदाधिकारी बनकर दवा दुकानदार से अवैध वसूली मामले में पलनवा थाना की पुलिस टीम ने आधा दर्जन लोगो को गिरफ्तार कर मोतिहारी न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

इसकी जानकारी एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने देते हुए बताया कि इस मामले में पलनवा थाना में कांड संख्या 176/2023 दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगो में जफर आलम( पिता जफीर हुसैन) सिरिसिया कला( आदापुर), लक्ष्मी कुमार (पिता तेजनारायण) साह ग्राम बेलदारवा आदापुर, खुर्शीद आलम (पिता कबीर हुसैन) सिरिसिया काला आदापुर, जफर अली (पिता इद्रीश मियां) सिरिसिया काला आदापुर, रामकिशोर राम( पिता स्वर्गीय प्रेमचंद्र राम) सिरिसिया काला आदापुर, बाबुजान देवान (पिता हमीद देवान) सिरिसिया काला आदापुर शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों के पास से पांच मोबाइल, सीतामढ़ी पारामेडिकल कॉलेज के चार आईडी कार्ड, बोलेरो गाड़ी बरामद की गई है।

बताया गया कि ये सभी बोलेरो से पहुंचे थे।टीम ने स्थानीय दवा दुकानदारों को बताया कि पटना से जांच करने आए हैं। बातचीत में संदेह होने पर लोगों ने केमिस्ट व ड्रगिस्ट यूनियन के अध्यक्ष, ड्रग इंस्पेक्टर व सिविल सर्जन कार्यालय में जानकारी दी।जिसके बाद पुलिस ने इन्हे दबोच लिया।

उक्त छापेमारी रक्सौल डीएसपी धोरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में की गई। इस छापेमारी में पलनवा थानाध्यक्ष ललन कुमार, सअनि बिनोद कुमार, सअनि सफी अहमद खां तथा पलनवा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

पुलिस पूछताछ के आधार पर कर रही कार्रवाई
कागजी कार्रवाई के उपरांत आरोपितों को मोतिहारी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने उक्त गिरफ्तार लोगों से अलग-अलग पूछताछ की, जिसमें उस धंधे के संबंध में पुलिस को अहम जानकारी मिली है, जिसे गुप्त रख अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!