*सभी हत्यारो की अबिलम्ब गिरफ्तार करने व मृतक के आश्रितों को 25 लाख मुवावजे देने की उठी मांग
*पूरे प्रदेश में लागू हो पत्रकार सुरक्षा कानून : पत्रकार बिपिन कुशवाहा
रक्सौल।(vor desk)।नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (आई) बिहार रक्सौल अनुमंडल इकाई के तत्वाधान में रविवार को वाई एस रिसोर्ट रक्सौल के सभागार में दिवंगत पत्रकार बिमल कुमार यादव के आत्मा के शांति के लिये श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।साथ ही इस घटना की कड़ी निंदा की गई ।
अररिया जिला के रानीगंज के पत्रकार बिमल कुमार यादव को पिछले दिनों अज्ञात अपराधियो ने घर पे गोली मारकर निर्मम हत्या कर दीं थी।इस घटना से पूरा पत्रकार समाज काफी आहत,मर्माहत व आक्रोशित है। कार्यक्रम में शामिल पत्रकारों ने इस घटना की कड़ी शब्दो मे निंदा की । एनयूजेआई रक्सौल अनुमंडल संयोजक बिपिन कुशवाहा ने कहा कि लोक तंत्र के चौथे स्तम्भ पत्रकार की हत्या काफी निंदनीय व चिन्ताजनक है। उन्होंने सरकार से पत्रकार की इस हत्या में शामिल सभी आरोपियो की शिघ्र गिरफ्तारी करने तथा स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाने,मृतक के आश्रितों को 25 लाख रुपये मुवाबजा देने, योग्यता के अनुसार परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने,मृतक के परिवार को सुरक्षा प्रदान करने तथा पूरे प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की । इस मौके पर वरीय पत्रकार दीपक अग्निरथ, नवीन कुमार सिंह,डीएन कुशवाहा,लक्ष्मीकांत त्रिपाठी आदि ने चेताया कि यदि इस मामले में त्वरित करवाई नही हुई ,और मांगो को पूरा नहीं किया गया,तो,राज्य व्यापी आंदोलन होगा।इस दौरान सुबोध कुमार,मोहमद साहिल अंसारी,अवधेश कुमार शर्मा,बिकाश कुमार कुशवाहा,संदीप कुमार,संजय कुशवाहा,उदय श्रीवास्तव, जितेंद्र पंडित,भूपेंद्र पांडेय,वरुण कुमार मिश्रा, मधु गिरी,कुंदन कुमार,रविन्द्र ठाकुर,राजेश कुमार चौरसिया,मुहर्रम हुसैन,पीताम्बर कुमार आदि सहित अन्य कई पत्रकार उपस्थित थे।