रक्सौल (vor desk)। रक्सौल स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में शनिवार को ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स की बैठक हुई। जिसमें आगामी माह में 11सितंबर से शुरु होनेवाले सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर चर्चा हुई । जिसकी अध्यक्षता डॉ. राजीव रंजन कुमार ने की।इस दौरान उन्होंने मिशन के तहत होने12रोगों से बचाव को ले कर होने वाले टीकाकरण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।साथ ही टीकाकरण के लिए स्वयं रजिस्ट्रेशन कर स्लॉट बुक करने की सुविधा की जानकारी दी और सरकार के द्वारा रजिस्ट्रेशन कराने के लिए जारी किए गए यूवीन पोर्टल का डेमो दिखाया गया। जो टीकाकरण की तिथि एवं टीका के संबंध में दी गई मोबाइल नंबर पर जानकारी देगा। इसे लोगों को काफी सहुलियत मिलेगी। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद बच्चे को देश के किसी भी गांव या शहर के टीकाकरण केंद्र पर संबंधित टीका दिलाया जा सकेगा।टिका लगने के बाद सर्टीफिकेट भी मिलेगा।
इस मौके पर मेडिकल ऑफिसर डॉ. अमित कुमार जायसवाल, लौकरियाँ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर प्रभारी डॉ. आरपी सिंह समेत बीईओ रंजना कुमारी, एल एस मारिया बेगम, युनीसेफ के बीएम सी
अनिल कुमार, मूल्यांकन एवं अनुश्रवण सहायक जयप्रकाश कुमार, बीसीएम सुमित कुमार, समाज सेवी सुरेश साह,रवि मस्करा, अवधेश सिंह, ई. आलोक कुमार श्रीवास्तव, रेयाज सि्दकी, रजनीश प्रियदर्शी,विमल सर्राफ आदि मौजूद थे।