Saturday, November 23

लायंस क्लब ने ममता माहेर निवास में रह रहे असहाय व मानसिक रूप से पीड़ित महिलाओं के बीच बांटी राहत सामग्री!

रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल लायंस क्लब की ओर से ममता माहेर निवास में रह रहे असहाय व मानसिक रूप से पीड़ित महिलाओं के बीच राहत सामग्री का वितरण किया। मौके पर मौजूद संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष व संस्थापक सिस्टर लूशी कुरियन को सम्मानित किया गया। वहां पहुंचने पर संस्था की असहाय महिलाओं एवं सहायक गण ने स्वागत गीत के साथ कुमकुम लगा कर सभी लायंस सदस्यों का स्वागत किया।

लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के अध्यक्ष शम्भु प्रसाद चौरसिया के नेतृत्व मे सचिव पवन किशोर कुशवाहा, कोषाध्यक्ष मोहम्मद निज़ामुद्दीन, उपाध्यक्ष गणेश धनोठिया, राजू कुमार गुप्ता, क्लब डायरेक्टर बिमल कुमार सर्राफ, क्लब सर्विस चेयरपर्सन नारायण रुंगटा, फंड रेजिंग चेयरपर्सन हरीश खत्री, एडॉप्ट ए चाइल्ड चेयरपर्सन साइमन रेक्स ने क्लब हंगर प्रोजेक्ट के तहत खाद्य सामग्रियों चावल, दाल, आटा, सरसों तेल, नमक, आलू, प्याज, साबुन, सर्फ आदि भेंट किया।

क्लब अध्यक्ष सह जॉइंट जिला जनसंपर्क अधिकारी शंभु प्रसाद चौरसिया ने बताया कि क्लब सदैव सामाजिक क्रिया कलापों को करने में तत्पर रहता है। वहीं पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा सिस्टर लूशी कुरियन ने औपचारिक बातचीत के क्रम में बताया कि बहुत जल्द हीं लगभग डेढ़-दो एकड़ जमीन पर भवन निर्माण कराया जाएगा। जहां पूर्ण साज सज्जा से सुसज्जित एवं पारिवारिक माहौल में बेसहारा महिलाओं, पुरुषों तथा बच्चों का समुचित ख्याल रखते हुए अपनापन का एहसास दिलाने का प्रयास रहेगा। अपनी सादगी भरी जिंदगी, सिस्टर कुरियन ने बेसहारा लोगों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!