रक्सौल।(vor desk)।अनुमंडल के रामगढ़वा प्रखंड के रामगढ़वा मौजे गांव के गरीबों की झोपड़ियों पर चले सरकारी बुलडोजर ने पांच दलितों को बेघर कर दिया है।प्रचंड गर्मी और मानसून के बारिश के भय तले पीड़ित खुले आसमान के नीचे गुजर बसर करने को अभिशप्त है।यह कार्रवाई एक स्थानीय व्यक्ति के आवेदन के आधार पर न्यायिक निर्देश के आलोक में स्थानीय अंचल प्रशासन द्वारा किया गया है।इस घटना में बेघर हुए पीड़ितों की वस्तुस्थिति से शनिवार की शाम अम्बेडकर ज्ञान मंच की सात सदस्यीय टीम रूबरू हुई।इस टीम का नेतृत्व करते हुए मंच के केंद्रीय अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने पीड़ित लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना तथा प्रशासनिक कार्रवाई को गरीबों के मौलिक अधिकार के खिलाफ साजिश करार दिया।टीम के सदस्यों ने पीड़ित से मिल उनकी समस्याओं से अवगत हुए।टीम को प्रथमदृष्टया यह मामला गांव के कुछ दबंगों द्वारा स्थानीय दलितों को बेघर कर अपने खेती की जमीन को आवासीय भूखंड के रूप में परिवर्तित करने की नियत से इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।पीड़ितों का कहना है उनका घर गांव के मुख्य सड़क के किनारे गैरमजरुआ आम किस्म की बेकार पड़ी भूमि में अवस्थित है।अपने खेती की जमीन को आवासीय तौर पर विकसित करने के लिए स्थानीय किसान उन्हे हमेशा प्रताड़ित करते रहे है बावजूद,पीड़ितों ने उन्हे चालीस फिट चौड़ा रास्ता दे दिया।उसके बाद भी उक्त किसान ने स्थानीय गुरदेली पासवान,और रामायण पासवान,रमेश राम, मुनदेव हजरा,राधेश्याम पासवान,छट्ठू हजरा, रामा हजरा आदि के
खिलाफ अतिक्रमण वाद दायर कर दिए।इसके आलोक में अंचल प्रशासन ने माननीय न्यायालय व वरीय अधिकारियों के आदेश पर करीब पचास वर्षों से बसे दलितों की झोपड़ियों को बुलडोजर से जमींदोज करा दिया है।इस कार्रवाई से पीड़ित दलितों के सामने एक गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। फलतः मंच की टीम ने स्थानीय जिला प्रशासन से बेघर हुए दलितों को यथाशीघ्र सरकार द्वारा निर्धारित पांच पांच डिसिमल आवासीय भूमि मुहैया कराने या उक्त स्थल पर ही बेकार पड़ी करीब तीन बीघा जमीन को भूमिहीन महादलितों को बंदोबस्त कर पर्चा मुहैया कराने की मांग की है।इसके लिए पीड़ितों को एक आवेदन पत्र स्थानीय सीओ को समर्पित करने का सुझाव भी दिया गया है ताकि अंचल प्रशासन बेघर लोगों को चिन्हित कर उन्हें सरकार द्वारा निर्धारित आवासीय भूमि उपलब्ध करा सके।
इस टीम में अम्बेडकर ज्ञान मंच के संस्थापक मुनेश राम,अध्यक्ष रविंद्र कुमार,दीपक कुमार,श्रेयांस कुमार उर्फ बिट्टू गुप्ता,गौतम कुमार,तारा चंद राम,दिनेश राम, कमोद राम,रवि पासवान,रमेश राम सहित अन्य शामिल थे।